Bihar Politics: पटना लौटे तेजस्वी यादव ने चुनाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और 100 दिन बाद वादों की हकीकत परखने की बात कही.
Bihar Politics: करीब 40 दिनों बाद पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने हालिया चुनाव को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो चुनाव हुआ, उसमें लोकतंत्र की नहीं बल्कि तंत्र की जीत हुई है और जनता हार गई. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को धनतंत्र और मशीन तंत्र में बदल दिया गया है.
तेजस्वी ने कहा कि किस तरह से साजिश रची गई और किस तरह चुनाव जीता गया, यह बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश जानता है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति सकारात्मक है, इसलिए मौजूदा सरकार के खिलाफ पहले 100 दिनों तक वे किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 100 दिन बाद देखा जाएगा कि सरकार अपने वादों पर कितनी खरी उतरती है. महिलाओं को दो लाख रुपये देने का वादा, एक करोड़ युवाओं को नौकरी और हर जिले में उद्योग लगाने की घोषणाएं जमीन पर उतरती हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में चुनाव के बाद देखिए सामने आया JDU पार्टी का ये बड़ा एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us