Bihar Road Project: पटना–उत्तर बिहार की दूरी होगी और आसान, 2027 तक मिलेगा 16 लेन गंगा पुल का तोहफा

Bihar Road Project: बिहार में 2027 तक 16 लेन गंगा पुल तैयार होगा, जिससे पटना और उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और जाम से राहत मिलेगी.

Bihar Road Project: बिहार में 2027 तक 16 लेन गंगा पुल तैयार होगा, जिससे पटना और उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और जाम से राहत मिलेगी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Bihar Setu nirmaan

सांकेतिक तस्वीर

Bihar News: बिहार में सड़क और पुल निर्माण के जरिए जिलों के बीच कनेक्टिविटी को लगातार मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य के लोगों को साल 2027 में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पटना और उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए 16 लेन का गंगा पुल तैयार किया जा रहा है, जिसमें 8 लेन नया जेपी सेतु और 8 लेन महात्मा गांधी सेतु शामिल होगा. इसके शुरू होने से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि राजधानी पटना को जाम से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.

Advertisment

बड़े पैमाने पर चल रही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया

नए जेपी सेतु के निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, इसके अप्रोच रोड के लिए करीब 22 एकड़ जमीन ली जाएगी. इसमें सरकारी जमीन के साथ-साथ आम लोगों की जमीन भी शामिल है. अप्रोच रोड की कुल लंबाई लगभग 2.50 किलोमीटर होगी. जमीन मालिकों से मुआवजे के लिए आवेदन मांगे गए हैं और योजना है कि बारिश शुरू होने से पहले अप्रोच रोड का काम पूरा कर लिया जाए.

कितना लंबा है नया पुल

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, नए जेपी पुल की कुल लंबाई करीब 10 किलोमीटर है. इसमें सारण जिले की ओर 2.50 किलोमीटर और पटना की ओर लगभग 3 किलोमीटर का अप्रोच रोड बनाया जाएगा. मुख्य पुल की लंबाई करीब 4586 मीटर होगी. पुल में कुल 39 पिलर बनाए जाने हैं, जिनमें से 30 का निर्माण पूरा हो चुका है. तय समयसीमा के अनुसार, पूरे पुल का काम 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा.

कितना आएगा खर्चा

नए जेपी सेतु पर लगभग 3000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. वहीं, महात्मा गांधी सेतु की कुल लंबाई 14.5 किलोमीटर है, जिसमें 5600 मीटर लंबा पुल शामिल है. दोनों पुलों के चालू होने से पटना में वाहनों का दबाव कम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.

6 लेन गंगा पुल निर्माण कार्य भी तेजी से जारी 

इसके अलावा कच्ची दरगाह–बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. इस पुल के बनने से कृषि, उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को पटना पहुंचने में भी सुविधा होगी. साथ ही उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क के लिए एक और मजबूत विकल्प उपलब्ध हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: बिहार का तेजी से बदल रहा नक्शा, सम्राट चौधरी का ऐलान, हो रहा 7.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश

Bihar
Advertisment