Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह प्रेम का मामला नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है. गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अगर ओवैसी को लव जिहाद पर बात करनी है तो इसकी शुरुआत हैदराबाद से करनी चाहिए.
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि देश में सिर्फ लव जिहाद ही नहीं, बल्कि लैंड जिहाद और अन्य तरह के जिहाद भी एक रणनीति के तहत किए जा रहे हैं. उन्होंने ओवैसी की सोच को जिहादी मानसिकता से जोड़ते हुए कहा कि भारत में अब देश के बंटवारे की कोई साजिश सफल नहीं होगी. इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह मुद्दा संसद और राजनीतिक बहस का बड़ा विषय बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, देखिए क्या कहा