Bihar: 3D तकनीक से बिहार के ऐतिहासिक स्थलों का वर्चुअल भ्रमण, आप ऐसे उठा सकते हैं फायदा

राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में 3डी तकनीक से बिहार के ऐतिहासिक स्थलों का वर्चुअल भ्रमण कराया जा रहा है. लोग इसका रोमांचक अनुभव ले रहे हैं.

राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में 3डी तकनीक से बिहार के ऐतिहासिक स्थलों का वर्चुअल भ्रमण कराया जा रहा है. लोग इसका रोमांचक अनुभव ले रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar Historical Places 3D virtual Tour in Patna Gandhi Maidan

Nitish Kumar (Photo: Social Media )

बिहार की राजधानी पटना में स्थित गांधी मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया गया. यहां पहली बार राज्य के आम लोगों के लिए 3डी में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है. ये व्यवस्था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें-  Bihar: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सरदार भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन भी रखा

पहले दिन करीब 400 लोगों ने आभासीय माध्यम से सूबे के सभी महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया. दूसरे दिन भी करीब 500 लोगों ने वर्चुअल रियलिटी इक्विपमेंट की मदद से बिहार के सभी महत्वपूर्ण स्थानों का वर्चुअली भ्रमण किया. पवेलियन में सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा. लाइन लगाकर लोग रोमांचक अनुभव को प्राप्त करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. पवेलियन में लोग आराम से सोफे पर बैठकर या फिर खड़े होकर इसका लाभ उठा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर समाज कल्याण विभाग का खास स्टॉल, गोदभराई-अन्नप्राशन से लेकर पेंशन और नेत्र जांच तक

लोगों को ये-ये चीजें दिखाई जा रही हैं 

बता दें, वीआर की मदद से लोगों को पटना का सभ्यता द्वार, बापू टॉवर, पटना साहिब वाला गुरुद्वारा, घोड़ा कटोरा, राजगीर वाला ग्लास ब्रिज, जरासंध का अखाड़ा और पार्क, पावापुरी का जल मंदिर सहित अन्य लोकप्रिय स्थानों का अवलोकन कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar: ‘कोई मां का लाल बिहार में सरकार बनाने से नहीं रोक सकता’, पुराने अंदाज में दिखे लालू प्रसाद यादव

बिहार डायरी के भी बिक्री की व्यवस्था

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है. यहां बिहार डायरी की बिक्री की तैयारी भी की गई है. बड़ी संख्या में लोग इसे खरीद रहे हैं. किसी ने भी अगर डायरी नहीं खरीदी है तो वे यहां से खरीद सकते हैं. इसके अलावा, यहां कई मुख्य पुस्तकों, लेटर और पत्रिकाओं भी की व्यवस्था की गई है. इसके लिए अलग से बिक्री केंद्र बनाया गया है.  

ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार में SSB जवानों का एक्शन, हाथ लगा 20 लाख का गांजा, नेपाल से भारत खपाने की थी तैयारी

Bihar News Nitish Kumar
      
Advertisment