Bihar: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सरदार भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन भी रखा

शहीद-ए-आजम के शहादत दिवस पर बिहार में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया.

शहीद-ए-आजम के शहादत दिवस पर बिहार में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Governor and Chief minister tributes to Bhagat Singh

Social Media

बिहार में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया. उनकी कुर्बानियां अमर हैं, जिसे रविवार को याद किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. भगत सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष में कारगिल चौक के पूरब शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रतिमा स्थल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बिहार दिवस पर समाज कल्याण विभाग का खास स्टॉल, गोदभराई-अन्नप्राशन से लेकर पेंशन और नेत्र जांच तक

विधानसभा अध्यक्ष भी थे मौजूद

दोनों नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने भगत सिंह को शत्-शत् नमन भी किया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव  कुमार रवि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. उन्होंने भी शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नमन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 

ये भी पढ़ें- Bihar: ‘कोई मां का लाल बिहार में सरकार बनाने से नहीं रोक सकता’, पुराने अंदाज में दिखे लालू प्रसाद यादव

दो मिनट का मौन भी रखा गया

इस दौरान, सशस्त्र पुलिस बल ने शोक सलामी भी दी. कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.  

ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2025: बिहार के ऐतिहासिक स्थलों का 3D एक्सपीरियंस, खास जगहों का अनुभव लिया जा सकेगा

ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: बिहार में SSB जवानों का एक्शन, हाथ लगा 20 लाख का गांजा, नेपाल से भारत खपाने की थी तैयारी

Nitish Kumar Bhagat Singh
      
Advertisment