पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस का आयोजन किया गया है. ऐसा पहली बार होगा जब यहां पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आम लोगों के लिए 3डी में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए स्टॉल में वीआर उपकरण फिट किए गए हैं. इसकी सहायता से सभी स्थलों का आभासीय तरीके से भ्रमण कर सकेंगे.
एक लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्रफल में तैयार
इसमें पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब का गुरुद्वारा के साथ राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, हाल में वहां बना जरासंध का अखाड़ा एवं पार्क, गुरुद्वारा, पावापुरी का जल मंदिर जैसे अन्य प्रमुख और लोकप्रिय स्थल शामिल हैं. ऐतिहासिक मैदान के 1 लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्रफल में इसे तैयार किया गया है. यहां अनेक विभागों के स्टॉल में राज्य सरकार के विभिन्न योजना को प्रदर्शित किया गया है.
बिहार डायरी की ब्रिकी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शन के माध्यम से दर्शाया गया है. इसके साथ ही बिहार डायरी की बिक्री की व्यवस्था की गई है. यहां से बिहार डायरी को खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कई अहम पुस्तक, पत्र, पत्रिका की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए अलग से बिक्री केंद्र भी तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बाढ़ थर्मल पावर प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई हुई सिंक्रोनाइज, अगले सप्ताह शुरू होगा विद्युत उत्पादन
ये भी पढ़ें: Bihar Diwas: 22 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है बिहार दिवस, इतिहास में दिए हैं कई महत्वपूर्ण योगदान
ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: बिहार में SSB जवानों का एक्शन, हाथ लगा 20 लाख का गांजा, नेपाल से भारत खपाने की थी तैयारी