Bihar Crime News: बिहार में SSB जवानों का एक्शन, हाथ लगा 20 लाख का गांजा, नेपाल से भारत खपाने की थी तैयारी

Supaul Crime News: बिहार के सुपौल में 75 किलो जब्त किया गया है. यह कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी ने की है. जब्त किए गए इस मादक पदार्थ की कीमत लाखों में आंकी गई है.

Supaul Crime News: बिहार के सुपौल में 75 किलो जब्त किया गया है. यह कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी ने की है. जब्त किए गए इस मादक पदार्थ की कीमत लाखों में आंकी गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Supaul ganja seized

Supaul ganja seized Photograph: (Social)

Bihar Crime News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां जिले के पिपराही सीमा चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी ने 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. बताया जा रहा है कि टीम के इस एक्शन ने नेपाल से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम किया है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार में केंद्रीय मंत्री के मामा को मारी गोली, दुकान बंद करके घर आते समय हुई फायरिंग

तस्करी की फिराक में बदमाश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार SSB के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि पिपराही सीमा चौकी को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी ने नाका लगाने की योजना बनाई. इसके बाद बॉर्डर के पिलर संख्या 217 और स्पर संख्या 1345 और 1410 के पास विशेष निगरानी रखी गई.

SSB के जवानों के मुताबिक, उन्होंने सुबह लगभग 3:30 बजे, तीन संदिग्ध व्यक्तियों को कोसी नदी के रास्ते भारत की ओर आते देखा. जैसे ही ये तस्कर नाके के करीब पहुंचे, एक तस्कर ने जवानों को देख लिया और सतर्क हो गया. इसके बाद खुद को घिरते देख, उसने अपना सामान नदी में फेंक दिया और नेपाल की ओर भाग निकला.

यह भी पढ़ें: Bihar Hindu Circuit: बिहार में पहला हिंदू सर्किट बनकर तैयार, धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में सरकार की नई पहल

सामने आई ये कीमत

इसके बाद SSB के जवान तुरंत घटनास्थल की तलाशी लेने उतर गए और पाया कि फेंके गए बोरों के अंदर गांजा मौजूद था. बताया जा रहा है कि जब्त मादक पदार्थ का वजन 75 किलोग्राम था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. SSB ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए जब्त गांजा रतनपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया. इस ऑपरेशन को सहायक उप निरीक्षक कपूर चंद और उनके सहयोगियों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसके बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार में केंद्रीय मंत्री के मामा को मारी गोली, दुकान बंद करके घर आते समय हुई फायरिंग

यह भी पढ़ें: Bihar: हवाई यात्राओं में आई तेजी, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री

bihar-news-in-hindi bihar supaul news state news supaul news state News in Hindi Bihar News
Advertisment