Bihar Hindu Circuit: बिहार में पहला हिंदू सर्किट बनकर तैयार, धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में सरकार की नई पहल

Bihar Hindu Circuit: बिहार में सरकार ने धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है. यहां पहला हिंदू सर्किट बनाकर तैयार किया गया है. इसमें प्रसिद्ध 14 मंदिरों को शामिल किया गया है.

Bihar Hindu Circuit: बिहार में सरकार ने धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है. यहां पहला हिंदू सर्किट बनाकर तैयार किया गया है. इसमें प्रसिद्ध 14 मंदिरों को शामिल किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar Hindu Circuit

Representative Image Photograph: (Social)

Bihar Hindu Circuit: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने प्रदेश का पहला हिंदू सर्किट तैयार किया है. यहां राज्य के 14 प्रमुख मंदिर इसमें शामिल किये गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन जगहों पर हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. इस सर्किट के जरिए न केवल देशभर से बल्कि विदेश में रह रहे हिंदू पर्यटकों को भी बिहार बुलाने की योजना है. बताया जा रहा है कि यह बिहार का आठवां आधिकारिक पर्यटन सर्किट है, जिसे पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पहली बार स्थान मिला है.

सर्किट में अजगैवीनाथ धाम को मिली जगह

Advertisment

बता दें कि इससे पहले, बौद्ध, जैन, रामायण, सूफी, गांधी, इको और सिख सर्किट बनाए जा चुके हैं. अब हिंदू सर्किट नया निर्माण किया गया है. इसमें भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित बाबा अजगैवीनाथ धाम को शामिल किया गया है. यह मंदिर उत्तरवाहिनी गंगा के बीच पहाड़ी पर स्थित है और हर साल लाखों कांवरियों की आस्था का केंद्र होता है. यहां श्रद्धालु पहले जल अर्पण करते हैं फिर देवघर स्थित बाबाधाम तक कांवर यात्रा पर निकल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar News: युवक पर भौंकता था कुत्ता, गुस्से में गोली मारकर ले ली जान, पशु प्रेमियों में फैला आक्रोश

सहरसा के सबसे अधिक मंदिरों को मिली जगह

चंडी स्थान मंदिर (विराटपुर, सोनबरसा)

रक्त काली मंदिर (मत्स्यगंधी)

उग्रतारा मंदिर (महिषी)

इसके अलावा, मधेपुरा जिले का प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर और लखीसराय का अशोक धाम मंदिर भी इस सूची में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: हवाई यात्राओं में आई तेजी, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री

ऐसे मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

भागलपुर जिला पर्यटन अधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह मे मीडिया को बताया कि पर्यटकों को  सुविधा मिल सके इसके लिए हिंदू सर्किट में बिहार के 14 मंदिरों को शामिल किया गया है. अजगैवीनाथ मंदिर के शामिल होने से भागलपुर में विदेशियों के आगमन को बढ़ावा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Bihar: गरीबों के लिए वरदान बना 'मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष', प्रदेश में लोग ऐसे करवा रहे हैं इलाज

यह भी पढ़ें: Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के 2 भांजों के बीच गोलीबारी , फायरिंग में एक की मौत; दूसरा जख्मी

Bihar Crime News state news bihar crime news in hindi Bihar Patna state News in Hindi Bihar News
Advertisment