Bihar News: युवक पर भौंकता था कुत्ता, गुस्से में गोली मारकर ले ली जान, पशु प्रेमियों में फैला आक्रोश

Samastipur News: समस्तीपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिर्फ कुत्ते के भौंकने से नाराज होकर एक युवक ने उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पशु-प्रेमी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
samastipur dog shot dead

samastipur dog shot dead Photograph: (Social)

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गंगापुर गांव में एक युवक ने महज इस वजह से एक पालतू कुत्ते की गोली मारकर जान ले ली, क्योंकि वह उसके ऊपर भौंक रहा था. हालांकि पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर गांव में शुभम कुमार अपने घर के बाहर एक पालतू कुत्ता पालता था. साथ ही उसकी देखभाल भी खूब करता था. वहीं दूसरी ओर उसी गांव के ही नीरज कुमार और मनदीप कुमार अपनी बाइक से जब भी गुजरते थे, तो कुत्ता उन्हें देखकर रोज भौंकता था. इस वजह से दोनों नाराज रहते थे.

यह भी पढ़ें: Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के 2 भांजों के बीच गोलीबारी , फायरिंग में एक की मौत; दूसरा जख्मी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

घटना वाले दिन गुरुवार को नीरज कुमार, मनदीप कुमार और उनके साथ अनमोल कुमार बाइक से कुत्ते के पास पहुंचे. फिर अनमोल बाइक से उतरा और पिस्तौल निकालकर कुत्ते को गोली मार दी. गोली लगते ही कुत्ता घायल हो गया. उधर, शुभम कुमार दौड़ता हुआ आया आनन-फानन में कुत्ते को ई-रिक्शा से पशु अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: मोतिहारी में डबल मर्डर, बैट, बांस से पीट-पीटकर बेटे ने ली माता-पिता की जान

पशु प्रेमी आक्रोशित 

फिलहाल, इस घटना के बाद पशु प्रेमियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. स्ट्रीट डॉग सेवा से जुड़े कुंदन तनेजा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवर के साथ इतनी क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इसलिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, तड़पकर युवक की मौत

यह भी पढ़ें: Bihar: बिजली दरों में आई कमी, 62 लाख से ज्यादा स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए, सरकार ने दी जानकारी

Samastipur News Samastipur Crime News Bihar Crime News state news latest Samastipur News state News in Hindi Bihar News
      
Advertisment