/newsnation/media/media_files/2025/03/21/vNKanAN7d696OzWVRRaJ.jpg)
Raj Bhushan Nishad Mama
बिहार में एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री के परिवार में गोलीबारी की खबर सामने आई है. मुजफ्फरपुर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मार दी गई है. उन्हें तुरंत इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल व्यक्ति और केंद्रीय मंत्री के मामा का नाम- मालिक सहनी है. बता दें, एक दिन पहले बिहार से ही आने वाले केंद्रीय गृृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच गोलीबारी हो गई थी.
घायल सहनी ने बताया कि बीती रात वे अपनी दुकान पर थे लेकिन रात में जब दुकान बंद करके घर जा रहे थे. उसी वक्त उनके ऊपर फायरिंग हो गई. उनके पैर में इस दौरान गोली लग गई. गोली लगते ही वे बेहोश हो गए. सहनी का कहना है कि तीन हमलावर एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे, जो सहनी के बेहोश होने के बाद बंदूक लहराते हुए मौके से भाग गए. सहनी की भगवती चौक पर मिठाई और परचून की दुकान हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस, घटनास्थल पर मिले खाली खोखे
मामले में सहनी का कहना है कि एक दिन पहले ही उनके बेटे का गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था. इसी विवाद में गोलीबारी करने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल की जांच की गई तो कुछ खाली खोखे मिले.
मामा की हालत स्थिर
मामले में अधिकारियों ने बताया कि मलिक सहनी की स्थिति पर स्थिर है. वे खतरे से बाहर हैं. घटना के कारण परिवार भी डर गया था. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर घटना में शामिल कुछ लोगों के गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आई है. केंद्रीय मंत्री के मामा पर आखिरकर गोलियां क्यों चलाई गई, इसकी असल वजह तो पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगी.
राजनीति गरमाने की आशंका
बता दें, सहनी केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के चचेरे मामा है. निषाद जल शक्ति मंत्रालय के जिम्मेदार हैं. लगातार दो दिनों से दो केंद्रीय मंत्रियों के रिश्तेदारों की गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिस वजह से अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्रदेश की राजनीति गरमा सकती है.