Bihar Elections: कब होगा बिहार चुनाव का ऐलान? सामने आ गया अपडेट

Bihar Elections: बिहार चुनाव का ऐलान कब होगा. ये एक ऐसा सवाल है, जिसका अमूमन बिहार के हर निवासी के साथ-साथ देश के कई लोगों को इंतजार है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

Bihar Elections: बिहार चुनाव का ऐलान कब होगा. ये एक ऐसा सवाल है, जिसका अमूमन बिहार के हर निवासी के साथ-साथ देश के कई लोगों को इंतजार है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
EC file

File Photo Photograph: (NN)

Bihar Elections: छह अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को छह अक्टूबर तक सरकारी और कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है. आयोग ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा, जिमसें आयोग ने कहा कि छह अक्टूबर तक तबादला और पदस्थापन से संबंधित रिपोर्ट को सौंपा जाए. 

Advertisment

बिहार में 6 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा

चुनाव आयोग के इस निर्देश से ये साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव का ऐलान छह अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है. अब कहा जा सकता है कि बिहार चुनाव की तैयारी अब अपने अंतिम दौर में है.  

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की बिहार चुनाव में एंट्री, हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

चुनाव आयोग ने पोस्टिंग को लेकर दिए खास निर्देश

चुनाव आयोग ने चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तबादले और पदस्थापन के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. आयोग ने साफ कहा है कि चुनाव से जुड़े किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की पोस्टिंग उनके गृहजिले में नहीं की जाए. आयोग ने कहा कि 30 नवंबर तक जिस अधिकारी का कार्यकाल तीन साल या उससे अधिक हो गया है, निश्चित रूप से उसका तबादला किया जाए. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार में इतने-इतने सीटों पर चुनाव लड़ सकती है इंडी गठबंधन, कांग्रेस-राजद के झोली में आई इतनी सारी सीटें

जल्द बिहार का दौरा कर सकते हैं CEC

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य विभाग के अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि इन निर्देशों का पालन किया जाए और छह अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपे. इस बीच खबर सामने आई है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में इलेकशन कमिशन की टीम जल्द बिहार का दौरा कर सकती है.  

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: राहुल गांधी की यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे हेमंत सोरेन, 10-15 सीटों पर ठोक रहे हैं ताल

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: पटना में भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता, पीएम मोदी के खिलाफ अभद्रता करने का मामला

EC Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment