Bihar Elections: पटना में भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता, पीएम मोदी के खिलाफ अभद्रता करने का मामला

Bihar Elections: बिहार में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले मामले में ये हंगामा हुआ है.

Bihar Elections: बिहार में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले मामले में ये हंगामा हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP and Congess Workers clash amid PM Modi Abuse Case ahead Bihar Election

BJP and Congess Workers clash

Bihar Elections: बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी को अपशब्द बोलने का मामला गरमा गया है. एक दिन पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहा गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रिजवी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में शुक्रवार को भाजपा नेता प्रदर्शन कर रहे थे. पटना में कांग्रेस दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. इस दौरान, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले हैं. 

Advertisment

देखिए क्या बोले भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता

Bihar Elections: पीएम के साथ अभद्रता करने वाला गिरफ्तार

रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिंहवाड़ा थाने क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है. वह सिमरी थाने में बंद है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी पिकअप ड्राइवर है. सिमरी थाने में केस दर्ज किया गया है. मामले में भाजपा ने पटना के गांधी मैदान पुलिस थाने में एफआईआर के लिए शिकायती आवेदन दिया है. बता दें, भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और भाजपा नेता कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी लेकिन उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है. 

Bihar Elections: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जताई आपत्ति

घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने एक्स पर कहा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी मां के खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह अत्यंत अशोभनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं.

PM modi Bihar Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment