/newsnation/media/media_files/2025/08/29/bjp-and-congess-workers-clash-amid-pm-modi-abuse-case-ahead-bihar-election-2025-08-29-12-45-55.jpg)
BJP and Congess Workers clash
Bihar Elections: बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी को अपशब्द बोलने का मामला गरमा गया है. एक दिन पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहा गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रिजवी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में शुक्रवार को भाजपा नेता प्रदर्शन कर रहे थे. पटना में कांग्रेस दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. इस दौरान, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: BJP and Congress workers clash as the former staged a protest against the latter in front of the Congress office. pic.twitter.com/GDUxM0JgyB
— ANI (@ANI) August 29, 2025
देखिए क्या बोले भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता
#WATCH | On an altercation between Congress and BJP workers in Patna, BJP leader Nitin Nabin says, "Every son of Bihar will give a befitting reply to Congress for insulting a mother. We will take revenge for this." pic.twitter.com/RgS2MBb1Fu
— ANI (@ANI) August 29, 2025
#WATCH | Patna | A Congress worker, Dr Ashutosh, says, "A befitting reply will be given. This is happening with the government's involvement. Nitish Kumar is doing wrong." pic.twitter.com/ZfprkvH44n
— ANI (@ANI) August 29, 2025
Bihar Elections: पीएम के साथ अभद्रता करने वाला गिरफ्तार
रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिंहवाड़ा थाने क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है. वह सिमरी थाने में बंद है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी पिकअप ड्राइवर है. सिमरी थाने में केस दर्ज किया गया है. मामले में भाजपा ने पटना के गांधी मैदान पुलिस थाने में एफआईआर के लिए शिकायती आवेदन दिया है. बता दें, भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और भाजपा नेता कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी लेकिन उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है.
Mohammad Rizvi, who allegedly used abusive language against PM Modi and his mother during the Congress "Vote Adhikar Yatra," has been arrested. He is reportedly the son of a close associate of Tejashwi Yadav in the RJD. pic.twitter.com/xMxqXwBz2e
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) August 29, 2025
Bihar Elections: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जताई आपत्ति
घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने एक्स पर कहा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी मां के खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह अत्यंत अशोभनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं.
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 29, 2025