/newsnation/media/media_files/2025/09/09/indi-alliance-2025-09-09-12-31-49.png)
INDI Alliance (X)
Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन को एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे का खाका तैयार हो चुका है. सभी दलों की सहमति भी बन गई है. अब बस आलाकमान की मुहर का इंतजार है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-Bihar Elections: बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव, इस तारीख तक ऐलान कर सकता है चुनाव आयोग
अब जानें किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर मैराथन बैठक हुई. बैठक में सीटों के बंटवारे का फैसला किया गया है. सूत्रों के अनुसार, सबसे ज्यादा सीटें 135-136 राजद को मिलेंगी. राजद अपनी सीटों में से 10-11 सीटें झामुमो और पारस गुट को देंगी.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: PM मोदी को अपशब्द कहने वाले आऱोपी को पुलिस ने पकड़ा, कांग्रेस से जुड़ा है शख्स
दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, कांग्रेस को 50 से 52 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस अपने हिस्से की कुछ सीटें वामदलों को दे सकती है. इसके बाद मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी भी 18 से 20 सीटों हासिल कर सकती है. हालांकि, कुछ दिनो पहले साहनी ने कहा था कि वे कम से कम 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन की जीत के लिए वे कुछ सीटों का त्याग कर सकते हैं.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तय हो गया NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, इतने-इतने सीट पर लड़ेंगी BJP-JDU
15 सितंबर तक सीटों का आधिकारिक ऐलान
सीट शेयरिंग के इस खाके को राज्य स्तरीय नेताओं की तो हरी झंडी मिल गई है. अब दिल्ली से एक बार इस खाके पर मुहर लगने के बाद सीटों की घोषणा हो जाएगी. उम्मीद है कि 15 सिंतबर तक सीटों का आधिकारिक ऐलान हो सकता है.
बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: राहुल गांधी की यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे हेमंत सोरेन, 10-15 सीटों पर ठोक रहे हैं ताल