/newsnation/media/media_files/2025/08/29/bihar-police-arrested-congress-leader-who-abused-pm-modi-and-his-mother-2025-08-29-11-45-24.jpg)
Bihar Elections
बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार के दरभंगा का ही रहने वाला है. आरोपी का नाम रिजवी है. कहा जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस से जुड़ा हुआ था. कांग्रेस-राजद के वोटर अधिकार रैली के कार्यक्रम के दौरान रिजवी ने पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. मामले में राजनीतिक घमासान मच गया है.
भाजपा नेताओं ने आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
रिजवी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी मिली है कि रिजवी पिकअप ड्राइवर है. आरोपी के खिलाफ भाजपा ने पटना के गांधी मैदान पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और भाजपा नेता कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया था. हालांकि, राहुल के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ.
डिप्टी CM बोले- देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मामले में कहा कि ये लोग वहीं हैं, जिनके पास न तो संस्कार है और न ही भारत की संस्कृति के बारे में कोई जानकारी. ऐसी मानसिकता के लोग देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं. ये सोने की चम्मच लेकर जन्मे और अनुकंपा की राजनीति करने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में अराजकता पैदा करना चाह रहे हैं.