Bihar Elections: बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव, इस तारीख तक ऐलान कर सकता है चुनाव आयोग

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव कब होंगे, ये एक ऐसा सवाल है, जिसका हर कोई जवाब चाहता है. सूत्रों से हवाले से अब इस सवाल का जवाब सामने आ गया है.

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव कब होंगे, ये एक ऐसा सवाल है, जिसका हर कोई जवाब चाहता है. सूत्रों से हवाले से अब इस सवाल का जवाब सामने आ गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
EC file

File Photo : (NN)

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने जी-जान लगा दिया है. भाजपा हो या कांग्रेस, राजद हो या फिर जदयू हर दल एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लगे हैं. इस बार भी कड़ा मुकाबला एनडीए और इंडी गठबंधन में ही होने वाला है. लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी निर्णायक साबित हो सकती है. हालांकि, पीके का जादू जनता पर कितना चढ़ा है ये तो परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा. हालांकि, लोगों के मन में एक सवाल है कि बिहार चुनाव का ऐलान कब होगा. 

Advertisment

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: राहुल गांधी की यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे हेमंत सोरेन, 10-15 सीटों पर ठोक रहे हैं ताल

दो-तीन चरणों में होगा मतदान

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चुनाव आयोग अगले महीने चुनाव की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तारीखों का ऐलान सकता है. विधानसभा चुनाव नवंबर में होंगे, जो दो या तीन चरणों में आयोजित किया जा सकता है. उम्मीद है कि 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना संभव है. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: PM मोदी को अपशब्द कहने वाले आऱोपी को पुलिस ने पकड़ा, कांग्रेस से जुड़ा है शख्स

छठ पूजा के बाद हो सकती है मतगणना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया 22 नवंबर तक पूरी हो जाएगी. दूर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा कर देगा और छठ पूजा के बाद से वोटिंग शुरू हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना हो सकती है. 

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तय हो गया NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, इतने-इतने सीट पर लड़ेंगी BJP-JDU

वोटर लिस्ट सितंबर के अंत तक हो सकता है जारी

बता दें, एसआईआर के बाद वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को जारी कर दिया गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन इसी माह के आखिर में होना है. इसके बाद आयोग चुनाव की घोषणा कर देगा.  

बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले BJP ने गिरिराज सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन नेताओं को भी सौंपी कमान, जानें क्या है रणनीति

bihar-elections
Advertisment