Bihar Elections: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की बिहार चुनाव में एंट्री, हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

Bihar Elections: बिहार के विधानसभा चुनाव में अब गौ भक्त उम्मीदवार भी दिखाई देंगे. जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इसका ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Elections: बिहार के विधानसभा चुनाव में अब गौ भक्त उम्मीदवार भी दिखाई देंगे. जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इसका ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Swami Avimukteshwaranand says Cow lovers Candidates in Bihar Elections

Swami Avimukteshwaranand (ANI)

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दल अपना बल लगा रहे हैं. अब चुनावी दंगल में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भी एंट्री हो गई है. शंकराचार्य ने बिहार से सनातनी राजनीति का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की हर विधानसभा सीट से गौ भक्त उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और वे खुद इसके लिए प्रचार करेंगे. बता दें, शंकराचार्य इन दिनों गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं और इसी सिलसिले से वे गयाजी पहुंचे. गयाजी की पवित्र भूमि से उन्होंने इसकी घोषणा की. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा और समाज की मजबूती तभी संभव है, जब गौ माता को संरक्षित किया जाए. ये सिर्फ आस्था का नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सामाजिक आधारशिला का भविष्य है. उन्होंने अपील की कि जनता ऐसे उम्मीदवार को वोट दे, जिनका गौ रक्षा के प्रति स्पष्ट संकल्प हो. 

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग

शंकराचार्य ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में सभी प्रमुख राष्ट्रीय दलों के दफ्तरों में संपर्क किया था और उनसे मांग की थी कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए. बावजूद इसके किसी ने भी कोई स्पष्ट नहीं दिया. इसलिए मजबूरी में मझे गौ भक्त उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला करना पड़ा. 

कांग्रेस पर किया कटाक्ष

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि इस पार्टी ने कभी भी बैलों की जोड़ी को अपने चुनाव का चिन्ह बनाया था. इसी निशान पर उसने जनता का वोट लिया लेकिन सत्ता में आने के बाद उसने कभी भी गौ माता की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया. 

मैं किसी पार्टी के खिलाफ नहीं

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हिंदू समुदाय ने पिछले 12 वर्षों में अपनी शक्ति और एकजुटता का परिचय दिया है. अब समय है कि ये ताकत चुनावी मैदान में दिखे और गौ भक्त उम्मीदवारों को  सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्थन मिले. उन्होंने कहा कि वे किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, वे बस गौ माता के पक्ष में हैं 

Bihar Swami Avimukteshwaranand Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment