काले फुफकारते जहरीले कोबरा सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. लेकिन बिहार के बेतिया से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक साल बच्चे ने एक कोबरा को दांत से काट लिया. इससे सांप की मौत हो गई. हालांकि, सांप को काटने के कुछ घंटों बाद बच्चा भी बेहोश हो गया.
बेहोशी के हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया
घटना बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की है. जिले के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव के रहने वाले बच्चे को बेहोशी की हालत में मझौलिया पीएचसी में भर्ती करवाया गया है. प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया.
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Crime: ‘हैलो सर, मैं 24 घंटे के अंदर मार दूंगा, मजाक नहीं कर रहा’, सम्राट चौधरी को जान से मारने की मिली धमकी
मासूम ने सांप को खिलौना समझ लिया
जानकारी के अनुसार, सुनील साहू का बेटा गोविंदा ने शुक्रवार दोपहर को अपने घर में खेल रहा था, इस दौरान दादी ने बताया कि कहीं से घर में दो फीट लंबा कोबरा नाग निकल आया. मासूम ने सांप को खिलौना समझ लिया और उसे पकड़ लिया. कोबरा के साथ दो सेंकड खेला फिर उसे दांतो से काट लिया. इसके बाद कोबरा की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि बच्चे ने काटकर कोबरा के दो टुकड़े कर दिए थे.
ये खबर भी पढ़ें- Makhana: भारत से सबसे ज्यादा ये देश खरीदते हैं मखाना, इसमें खूबियां बहुत सारी
खतरे से बाहर है बच्चे की हालत
बेतिया स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे में जहर के कोई भी लक्षण नहीं हैं. फिलहाल उसका इलाज जारी है. बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हादसे के बाद से परिजन घबरा गए हैं. वहीं, बच्चे के काटने से सांप की मौक पर मौत होने से लोग घबराएं हुए हैं. सोशल मीडिया पर अब इस बात की चर्चाएं बढ़ गईं हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को दे दिया ओपन चैलेंज, ये है पूरा मामला
ये खबर भी पढ़ें- Chandan Mishra Murder Case: गोली चलाने वाले पांचों शूटर गिरफ्तार, कोलकाता में देर रात तक की गई थी छापेमारी