Chandan Mishra Murder Case: गोली चलाने वाले पांचों शूटर गिरफ्तार, कोलकाता में देर रात तक की गई थी छापेमारी

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar gangster Chandan Mishra murder case

Chandan Mishra Murder Case

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस ने कहा कि तौसीफ, निशु सहित पांच लोगों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक देर रात तक कोलकाता के अलग-अलग इलाके में छापेमारी की गई. वहीं, STF ने अन्य तीन मददगारों को पटना और बक्सर से उठाया है. बिहार पुुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक दिन पहले, मामले में न्यू टाउन से पांच लोगों को हिरासत में लिया था. यानी अब तक 10 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisment

गेस्ट हाउस से हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के लिए लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम अभी पुख्ता ढंग से नहीं कह सकते कि इनमें से कोई भी व्यक्ति मिश्रा की हत्या में सीधे रूप से शामिल था या फिर नहीं.

Chandan Mishra Murder Case: गैंग को लीड कर रहा था तौसीफ

पटना पुलिस ने इससे पहले हत्याकांड में शामिल कुछ शूटर्स की पहचान करने का दावा किया था. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को फुलवारी शरीफ के रहने वाले तौसिफ ने लीड किया था. अन्य शूटर्स का नाम मन्नू, सूरजभान और भिंडी है. गोलीबारी करने वाले पांचवे शूटर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पांचों शूटर जब हत्या को अंजाम दे रहे थे. उस वक्त एक आरोपी अस्पताल के बाहर खड़ा था. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.  

Chandan Mishra Murder Case: हत्या का वीडियो भी बनाया

मिश्रा की हत्या करने वाले पांचो आरोपी बेखौफ थे. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि  पांचों शूटर बिना मुंह ढंके अस्पताल के वार्ड में घुसते हैं और धड़ाधड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. चंदन की देखरेख कर रहे बक्सर के दुर्गेश पाठक के पैर के अंगूठे में गोली का छर्रा लगा है. बाद में खुलासा हुआ कि पांच नहीं बल्कि छह शूटर्स आए थे, जिसमें से पांच अस्पताल में घुस गए थे जबकि एक बाहर ही खड़ा था.  

 

 

 

Bihar murder Case Chandan Mishra Murder Case
      
Advertisment