/newsnation/media/media_files/2024/12/25/xVVEPexjtmUOItBtOjyP.jpg)
शख्स ने खुद को लगाई आग Photograph: ((फाइल फोटो- Social Media))
Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगी है. ऐसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोग शख्स की ये हरकत देख दंग रह गए. आग से शख्स के बुरी तरह से झुलसने की खबर है. उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शख्स ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसको लेकर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
Delhi | A man has tried to commit suicide by setting himself on fire near Parliament. He has been taken to RML hospital: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 25, 2024
More details awaited
जरूर पढ़ें: Uttarakhand में बड़ा हादसा, भीमताल में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 4 लोगों की मौत, कई घायल
पुलिस ने शुरू की जांच
एक रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच तेज कर दी है. पुलिस को मौके पर पेट्रोल और 2 पन्नों का अधजल नोट भी मिला है. पुलिस ने इन चीजों को घटनास्थल से कब्जे में ले लिया है. जांच एजेंसियां अब इस अधजले नोट से घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की संख्या को बढ़ा दिया है.
जरूर पढ़ें: Bihar Politics में बड़ा उलटफेर! आरिफ मोहम्मद खान बनाए गए नए राज्यपाल, समझिए- इसके पीछे की सियासी रणनीति?
शख्स ने पार्क में खुद को लगाई थी आग
पुलिस के अनुसार, शख्स ने रेल भवन के पास खुद को आग लगाई. उसके बाद वो संसद भवन की भागते हुए देखा गया. शख्स को जलता हुआ देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाने के लिए उसे तुरंत कंबल से ढंक दिया. मगर तब तक वो शख्स काफी झुलस चुका था. आनन-फानन में शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस शख्स की पहचान तलाशने में जुटी हुई है.
जरूर पढ़ें: शॉकिंग! शक के चलते हैवान बना शख्स, लव मैरिज के 4 साल बाद पत्नी को दी खौफनाक मौत, और फिर…
चौंकाने वाली है घटना
जांच एजेंसियां घटना की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है वो कौन है, कहां का रहना वाला है और आग लगाने की पीछे क्या वजह हो सकती है, लेकिन वो किस तरह से इस वीआईपी इलाके में पहुंचा और कैसे खुद को आग लगाई. ये घटना अपने आप में चौंकाने वाली है.
जरूर पढ़ें: Mohan Bhagwat: धर्म की अधूरी समझ कितनी हो सकती है घातक? RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया, सुनने लायक है बयान!