शॉकिंग! शक के चलते हैवान बना शख्स, लव मैर‍िज के 4 साल बाद पत्नी को दी खौफनाक मौत, और फिर…

UP News: यूपी के शाहजहांपुर में हैरान कर देने वाली वारदात हुई है. एक शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Husband murder his wife

पति ने की पत्नी की हत्या Photograph: (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बड़ा कांड हुआ है. शक के चलते एक शख्स हैवान बन गया. उसने लव मैरिज के चार साल बाद पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. इसके बाद वो रातभर उसकी लाश के साथ सोता रहा है. पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया है. पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मृतक महिला की पहचान रागिनी सिंह के रूप में सामने आई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: India China: चीनी अर्थव्यवस्था पर डूबने का खतरा, तेजी से खाली हो रहा खजाना, भारत दुनिया में ऐसे मचा देगा धमाल!

कैसे हुई रागिनी की हत्या

शाहजहांपुर इलाके के मुड़िया वैश्व गांव में घटना घटित हुई है. रागिनी सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई. आरोपी शख्स की पहचान सोहन सिंह उर्फ अन्नू के रूप में सामने आई है. उसने करीब चार साल पहले रागिनी से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ समय बाद सोहन अत्यधिक शराब पीने लगा. रागिनी उसे ऐसा करने मना करती थी. बस इसी बात को लेकर अक्सर झगड़े हुआ करते थे.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा धमाका! India GDP की रफ्तार देख हैरान जापानी अर्थशास्त्री, कही ऐसी बात की दुनिया सन्न

रागिनी की हत्या का कारण

एक रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते झगड़ों के चलते सोहन का पत्नी रागिनी के साथ रिश्ता बिगड़ता चला गया. सोहन अपनी पत्नी पर शक करने लगा. उसको लगने लगा कि वो किसी ओर से फोन पर बात करती है. बीते सोमवार को भी ऐसा ही कुछ, जब रागिनी किसी से फोन पर बात कर रही थी, तो सोहन आगबबूला हो गया और फिर उसने रागिनी की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान उसने अपनी पत्नी का सिर पकड़कर दीवार में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Apophis: क्या है एपोफिस, उड़े हुए हैं NASA-ISRO वैज्ञानिकों के होश, सॉल्यूशन निकालने में झोंकी पूरी ताकत!

कैसे पकड़ा गया सोहन

मंगलवार सुबह सोहन पास ही स्थित एक धार्मिक स्थल में बज रहे गानों को बंद करवाने पहुंचा. उसने वहां मौजूद लोगों को बताया कि उसकी पत्नी का निधन हो गया. यह जानकर स्थानीय लोगों को शक हुआ. इस दौरान सोहन भागने की फिराक में था. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद उन्होंने सोहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस शॉकिंग वारदात से इलाके में हर कोई हैरान है.

ये भी पढ़ें: Heart Attack and Hiking: हार्ट अटैक और हाइकिंग का क्या है कनेक्शन? दिग्गज योगा टीचर की मौत से उठा ये बड़ा सवाल

Shahjahanpur Update Murder up crime news in hindi shahjahanpur UP News Latest UP News in Hindi up Crime news up news in hindi up-police Shahjahanpur News Crime
      
Advertisment