/newsnation/media/media_files/2024/12/25/4RCpKPvKcK91nECRrbht.jpg)
उत्तराखंड में बस हादसा Photograph: (X/@ANI)
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी बस भीमताल में खाई में गिर गई है. हादसे का शिकार हुई बम अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही थी. बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों के मारे जाने की जबकि 21 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के अनुसार बस में 25 से 30 यात्री सवार थे. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | Bhimtal bus accident | SP Nainital, Dr Jagdish Chandra says, "A roadways bus was heading from Pithoragarh to Haldwani. The driver lost control of the bus and it fell into a deep gorge...The injured have been rescued with the help of locals. 21 people have been injured… pic.twitter.com/2IQccmBjU6
— ANI (@ANI) December 25, 2024
यहां देखें- बस हादसे की तस्वीरें
Uttarakhand | A team of SDRF team is carrying out a rescue operation at Bhimtal bus accident site along with local police, local people and Fire Department pic.twitter.com/Adlbmb4F9E
— ANI (@ANI) December 25, 2024
1500 फीट गहरी खाई में गिरी बस
मिली सूचना के अनुसार, यात्रियों से भरी बस 1500 फीट की गहराई में गिरी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि बस जिस जगह गिरी है, वो कितनी अधिक गहराई है. बस के चारों ओर घना जंगल दिखाई दे रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. उन्होंने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
यहां देखें- बस हादसे का वीडियो
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस आमडाली के पास 1500 फिर गहरी खाई में गिर गई है। पुलिस के अनुसार बस में 25 से 30 यात्री सवार थे।#busaccident#bhimtalbusaccidentpic.twitter.com/rg4fiuGsn2
— Neha Bohra (@neha_suyal) December 25, 2024
हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने यात्रियों की कुशलता के लिए भगवान से भी कामना की. सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं.'
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?