Terrorist Arrest in West Bengal: पश्चिम बंगाल के अलीपुर में तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) का खूंखार आतंकी पकड़ा गया है. ये पाकिस्तान से आतंक की ट्रेनिंग लेकर आया था. सुरक्षा बलों ने आतंकी को दक्षिण 24 परगना इलाके से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आतंकी की पहचान जावेद मुंशी के रूप में सामने आई है. वो आतंकी संगठन टीयूएम का सक्रिय सदस्य था और भारत में कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त था. सुरक्षा बलों ने मेडिकल के बाद उसे अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया.
जरूर पढ़ें: India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न!
31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कोर्ट से आतंकी की ट्रांजिट रिमांड मांगी थी. इसके बाद कोर्ट ने आतंकी जावेद मुंशी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जॉइन्ट ऑपरेशन कर साउथ 24 परगना के एक इलाके से पकड़ा. सुरक्षा बलों ने इसे पूरे ऑपरेशन को एक खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दिया.
जरूर पढ़ें: Mirror Bacteria: लैब में गलती से बन गया ‘कोरोना का बाप’, जानें क्या है मिरर बैक्टेरिया, इंसानों का होगा खात्मा!
आतंकी जावेद मुंशी के मंसूबे
आतंकी जावेद मुंशी जिस टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन का सदस्य है, वो प्रतिबंधित है. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि आतंकी जावेद श्रीनगर का रहने वाला है और उसने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली है. भारत में आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते वो लंबे से वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था.
जरूर पढ़ें: Bangladesh से India के लिए बुरी खबर, लोमड़ी जैसी चालकी दिखा रही यूनुस सरकार, चीन के साथ मिल चली ये धूर्त चाल!
लंबे समय से थी तलाश
सुरक्षा बलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी.बताया गया है कि आतंकी जावेद मुंशी तहरीक-उल-मुजाहिदीन का सदस्य है. वो इस टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन में बड़ी भूमिका निभा रहा था. उसे भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कई तरह के टास्क मिल रखे थे. वो भारत में आतंक और दहशत का माहौल बनाना चाहता था.
जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?