Advertisment

ICC के फैसले से क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया को भारी नुकसान, लौटाने होंगे टिकट के पूरे पैसे, जानिए डिटेल

अगले साल यानी 2021 में भारत में ही T20 विश्‍व कप होगा भारत ने शुक्रवार को T20 विश्व कप 2021 के मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे, जबकि आस्ट्रेलिया में इस साल स्थगित हुआ यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
icc

ICC( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

अगले साल यानी 2021 में भारत में ही T20 विश्‍व कप (T20 World Cup) होगा भारत ने शुक्रवार को T20 विश्व कप 2021 के मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे, जबकि आस्ट्रेलिया में इस साल स्थगित हुआ यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा. आईसीसी (ICC) ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की है. आईसीसी ने कहा कि आईसीसी इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी के कारण स्थगित हुआ T20 विश्व कप 2020 (T20 World Cup 2020) अब 2022 में आस्ट्रेलिया में होगा. भारत में T20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. हालांकि इससे क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया को अब बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित का परिवार जाएगा UAE !

दरअसल T20 विश्‍व कप 2020 आस्‍ट्रेलिया में होना था, लेकिन अब यह नहीं होगा, इसके बाद कहा गया था कि इस विश्‍व कप की टिकट जिन लोगों ने ले रखी हैं, वे साल 2021 तक वैध रहेंगी, लेकिन अगर यह विश्‍व कप साल 2022 में चला गया तो टिकटधारकों को इसका रिफंड किया जाएगा.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : DLF, Pepsi और vivo के बाद अब कौन होगा आईपीएल 13 का स्‍पॉसर, 200 करोड़ से 2190 करोड़ का सफर

आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के बाद अपनी वेबसाइट पर कहा था कि अगर टूर्नामेंट को 2022 (T20 World Cup 2022) में आयोजित किया जाता है तो सभी टिकटधारक पूरी राशि वापस पाने के हकदार होंगे. आईसीसी ने कहा था कि टिकटधारकों का अपने टिकट अपने पास बरकरार रखने के लिए स्वागत है अगर आस्ट्रेलिया 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो टिकट खरीद चुके प्रशंसकों के लिए ये वैध रहेंगे और उनमें स्वत: ही नई तारीख आ जाएगी. उन्होंने कहा था कि अगर आस्ट्रेलिया 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो टिकट खरीदने वालों को पूरी राशि लौटा दी जाएगी. टूर्नामेंट की तारीखों की पुष्टि होने तक प्रशंसक टिकट रख सकते हैं. टिकट के पैसे लौटाने का आग्रह 15 दिसंबर तक किया जा सकता है और ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन के भीतर इस पर काम किया जाएगा. हॉस्पिटैलिटी पैकेज भी 2021 में वैध रहेंगे. अब यह तय हो गया है कि साल 2020 वाला विश्‍व कप 2021 नहीं बल्‍कि 2022 में होगा, इसलिए अब टिकट का पैसा वापस करना होगा.

यह भी पढ़ें ः महिला क्रिकेट को बड़ा झटका, 2021 में होने वाला वनडे विश्व कप स्थगित

उस वक्‍त क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा था कि वह इस साल होने वाले T20 विश्व कप को स्थगित करने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करता है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोहराया कि मौजूदा माहौल में 16 टीमों की मेजबानी करने में काफी जोखिम था. आईसीसी ने दो महीने से अधिक समय तक विभिन्न आपात योजनाओं पर चर्चा के बाद T20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था.

यह भी पढ़ें ः ICC के FaceBook पेज ने बनाया नया कीर्तिमान, 1.65 अरब बार देखा गया, भारत का मैच नंबर वन

आपको बता दें कि आईसीसी ने यह भी कहा है कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा कि अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गई है जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा जबकि आस्ट्रेलिया में 2022 में टूर्नामेंट होगा. टी20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 की तरह होगा और जिन टीमों ने क्वालीफाई किया था, वे भारत में 2021 में खेलेंगी. आस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिये नये सिरे से क्वालीफिकेशन होगा.

यह भी पढ़ें ः ENGvPAK : पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन, इंग्‍लैंड फिर मैच में लौटा

आपको बता दें कि T20 विश्‍व कप टलने से क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. जब विश्‍व कप टलने की बात हो रही थी तब क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया की ओर से कहा गया था कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को इससे आठ करोड़ आस्ट्रेलियाई डालर का नुकसान हो सकता है. तब कहा गया था कि यहां तक कि अगर टूर्नामेंट होता भी है तो इसे खाली स्टेडियमों में आयोजित किए जाने की संभावना है. इससे क्रिकेट आस्ट्रेलिया को लगभग पांच करोड़ आस्ट्रेलियाई डालर का राजस्व मिलता है. उस वक्‍त कहा गया था कि इस सत्र में मैचों के आयोजन के लिये जैव सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ेंगे जिसमें एक करोड़ आस्ट्रेलियाई डालर की लागत आएगी.

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

Cricket Australia ICC T20 World Cup ICC T20 World Cup 2021 bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment