IPL 2025: 18 करोड़ लेने वाले युजवेंद्र चहल पंजाब के लिए निकले फिसड्डी, बिना एक भी विकेट लिए जमकर लुटाए रन

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल पर बड़ी बोली लगाई थी. उन्होंने इस लेग स्पिनर को 18 करोड़ में खरीदा. पहले मैच में वह इस टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yuzvendra Chahal who got sold for 18 crores could not deliver for punjab kings against gt in ipl 2025

IPL 2025: 18 करोड़ लेने वाले युजवेंद्र चहल पंजाब के लिए निकले फिसड्डी, बिना एक भी विकेट लिए जमकर लुटाए रन Photograph: (X)

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के विरुद्ध जीत के बाद पंजाब किंग्स के हौसले काफी बुलंद होंगे. यह टीम पहली बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही है. उस लिहाज से इसे एक बेहतरीन आगाज माना जाएगा. हालांकि कुछ खिलाड़ियों की खराब फॉर्म उन्हें जरूरत सताएगी. लिस्ट में सबसे बड़ा नाम युजवेंद्र चहल का शामिल है. ये अनुभवी स्पिनर पहले मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे.   

Advertisment

पहले मैच में फ्लॉप रहे चहल

25 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गुए मुकाबले में युजवेंद्र चहल बेअसर रहे. दाएं हाथ के लेग स्पिनर काफी महंगे साबित हुए. साथ ही उनके खाते में एक भी सफलता नहीं आई. यही वजह है कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनसे पूरे ओवर नहीं करवाए. चहल ने 3 ओवर में कुल 34 रन लुटाए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 11.33 की रही. 34 वर्षीय खिलाड़ी की गेंद पर 3 चौके व दो छक्के लगे. 

ऑक्शन में मिले 18 करोड़

युजवेंद्र चहल को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मोटी कीमत मिली. पंजाब किंग्स ने धुरंधर स्पिनर पर 18 करोड़ रुपये की बोली लगाई. पिछले सीजन में दाएं हाथ के गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे. नीलामी से ठीक पहले इस टीम ने चहल को रिलीज कर दिया. हालांकि ये उनके लिए फायदे का सौदा रहा. गौरतलब है कि RR की टीम से उन्हें 6.50 करोड़ मिल रहे थे. यूजी चहल इस फ्रेंचाइजी के लिए साल 2022 से लगातार तीन सीजन खेले.

आंकड़ों पर एक नजर 

2013 में आईपीएल की दुनिया में कदम रखने वाले युजवेंद्र चहल अब तक कुल 161 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 205 विकेट दर्ज है. चहल का गेंदबाजी औसत 22.61 का रहा है. वहीं उनकी इकोनॉमी रेट तो और भी कमाल की रही है. दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने महज 7.86 की इकोनॉमी दर से रन दिए हैं. उनके नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बदौलत पंजाब किंग्स को मिली धमाकेदार जीत

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बावजूद गुजरात टाइटंस के इस प्लेयर ने जीता सबका दिल, टीम जीतती तो कहलाता मैच विनर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: न कोई रन बनाया, न ही कोई विकेट चटकाए, फिर भी कैसे पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो बना ये खिलाड़ी?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी, नहीं चलता एक का भी बल्ला तो बढ़ सकती थीं मुश्किलें

IPL 2025 ipl yuzvendra chahal Chahal GT vs PBKS
      
Advertisment