IPL 2025: न कोई रन बनाया, न ही कोई विकेट चटकाए, फिर भी कैसे पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो बना ये खिलाड़ी?

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को हराकर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में लाजवाब शुरुआत की. उनकी जीत का हीरो एक ऐसा खिलाड़ी रहा, जिसने न कोई रन बनाया, ना ही कोई विकेट चटकाए.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को हराकर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में लाजवाब शुरुआत की. उनकी जीत का हीरो एक ऐसा खिलाड़ी रहा, जिसने न कोई रन बनाया, ना ही कोई विकेट चटकाए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vijaykumar Vyshak became hero for punjab Kings against GT Without scoring runs or taking a wicket

IPL 2025: न कोई रन बनाया, न ही कोई विकेट चटकाए, फिर भी कैसे ये खिलाड़ी पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो बना? Photograph: (X)

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच जीत लिया. 25 मार्च को उनके सामने गुजरात टाइटंस खड़ी थी. श्रेयस अय्यर की टीम ने उन्हें अपने ही घर में 11 रनों से धूल चटा दी. पंजाब के लिए कुछ खिलाड़ियों ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी. वहीं एक प्लेयर बिना रन बनाए या विकेट लिए, उन्हें जीत दिला गया. ये तेज गेंदबाज इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में आए थे. 

Advertisment

पंजाब के असली मैच विनर

गुजरात टाइटंस 243 रनों का पीछा करते हुए महज 11 रनों से हारी. इसके पीछे पंजाब किंग्स के विशक विजय कुमार का बड़ा हाथ रहा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को तीन ओवर मिले. इसमें उन्होंने 28 रन दिए. उनकी इकोनॉमी 9.33 की रही. 28 वर्षीय खिलाड़ी के खाते में एक भी सफलता नहीं आई. हालांकि जब बाकी सभी बॉलर मार खा रहे थे, उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. 

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे

विशक विजय कुमार प्रियांश आर्या की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें उस वक्त गेंदबाजी के लिए बुलाया, जब क्रीज पर दो बल्लेबाज जमे हुए थे. जॉस बटलर और शेरफैन रदरफोर्ड ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लगने लगा था कि शायद ये दोनों पंजाब से ये मैच छीनकर ले जाएंगे.

इस दौरान विजय ने लगातार दो ओवरों (15वें,17वें) में केवल 5-5 रन खर्चे. दो ओवर बाद इस बॉलर के आंकड़े 2-0-10-0 रहे. ये स्पेल पंजाब किंग्स के लिए मैच विनिंग बना. वहीं गुजरात को इससे काफी नुकसान हुआ, जिससे वो आखिर तक नहीं उबर पाए. 

ऑक्शन में मिले थे 1.8 करोड़

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में विशक विजय कुमार को पंजाब किंग्स ने खरीदा. प्रीति जिंटा की सह मालिकाना वाली टीम ने कर्नाटक के गेंदबाज पर 1.8 करोड़ की बोली लगाई. इससे पहले वह लगातार दो सीजन आरसीबी के लिए खेले थे. 12 आईपीएल मैचों में अब विजय कुमार के नाम 13 विकेट दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बदौलत पंजाब किंग्स को मिली धमाकेदार जीत

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी, नहीं चलता एक का भी बल्ला तो बढ़ सकती थीं मुश्किलें

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीता पहला मैच, घरेलू दर्शकों के सामने हारी शुभमन गिल की टीम

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल में कितनी बार डक पर आउट हुए हैं एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली?

IPL 2025 ipl punjab-kings Gujarat Titans GT vs PBKS vijaykumar vyshak Vijaykumar
      
Advertisment