IPL Record: आईपीएल 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स की ओर से बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसी के साथ मैक्सी आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बना गए. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक कितनी बार जीरो पर आउट हुए हैं. अगर नहीं, तो आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं.
एमएस धोनी (MS Dhoni)
भारतीय स्टार क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 54वें नंबर पर हैं. उन्होंने 265 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.46 की स्ट्राइक रेट और 39.12 के औसत से 5243 रन बनाए. इस दौरान वह 6 बार डक पर आउट हुए हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. अब तक उन्होंने 258 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 131.03 की स्ट्राइक रेट से और 29.58 के औसत से 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 18 बार डक पर आउट हुए हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आईपीएल में कुल 10 बार डक पर आउट हुए हैं और सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं. इस दौरान कोहली ने 253 मैच खेले हैं, जिसमें 132.15 की स्ट्राइक रेट और 38.95 के औसत से 8063 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में डक पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल, शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए अपने नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर का शतक पूरा ना होने की वजह नहीं हैं शशांक सिंह, खुद बताई पूरी बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: टीम इंडिया की टी20 टीम में क्यों होनी चाहिए आशुतोष शर्मा की एंट्री? ये हैं 3 अहम वजहें