IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ खेल रही है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन फिर आर साईं किशोर ने बैक टू बैक 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया. इस दौरान PBKS के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
ग्लेन मैक्सवेल हुए गोल्डन डक पर आउट
IPL 2025 में अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैटिंग के लिए आए, तो वह बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मैक्सवेल को आर साईं किशोर ने चलता किया. इससे पिछली ही गेंद पर साईं किशोर ने अजमतुल्लाह ओमरजाई को 16(15) के स्कोर पर चलता किया था. इस तरह गेंदबाज ने बैक टू बैक 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दीं.
19वीं बार हुए जीरो पर आउट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीरो पर आउट होने के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है. ये 19वां मौका रहा, जब वह इंडियन प्रीमियर लीग में डक पर आउट हुए हैं. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, तो वहीं तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है. ये दोनों ही भारतीय क्रिकेटर आईपीएल में 18-18 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज
19 - ग्लेन मैक्सवेल
18 - रोहित शर्मा
18- दिनेश कार्तिक
16-पीयूष चावला
16 - सुनील नरेन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या PBKS को दिला सकते हैं पहली ट्रॉफी, आईपीएल डेब्यू मैच में ही दिखाई झलक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK से हार के बाद दूसरे मैच में बदलाव के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस, इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय