IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से 24 साल के भारतीय बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला.आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में प्रियांश ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया.
पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में Priyansh Arya को खरीदा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को 3.80 करोड़ में खरीदा है. प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2024 में धमाल मचाया था. उन्होंने इसटूर्नामेंट की 10 पारियों में 608 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया. अब प्रियांश आर्य ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही शानदार पारी खेल सुर्खियां बटोर ली है.
IPL के डेब्यू मैच में ही प्रियांश आर्य ने बटोरी सुर्खियां
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ओपनिंग करने उतरे. हालांकि प्रभसिमरन सिंह कमाल नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रबाडा ने पवेलियन भेजा, लेकिन इसके बाद प्रियांश आर्य ने कुछ शानदार शॉट खेले. हालांकि वो आईपीएल डेब्यू मैच में ही फिफ्टी लगाने से चूक गए. प्रियांश को राशिद खान ने पवेलियन भेजा. प्रियांश 23 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK से हार के बाद दूसरे मैच में बदलाव के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस, इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय
यह भी पढ़ें: IPL 2025 RR vs KKR Head to Head Record: राजस्थान-कोलकाता के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ की बढ़ सकती है टेंशन, गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे मिचेल मार्श