IPL 2025: आईपीएल 2025 के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और 97 रन पर नाबाद लौटे. ऐसा लग रहा था कि वह शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन उनके साथी बल्लेबाज शशांक सिंह ने आखिरी ओवर की सभी 6 गेंदें खेलीं, जिसके चलते अय्यर अपना पहला आईपीएल शतक नहीं लगा सके. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद शशांक सिंह ने अपने बयान में बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया...
शशांक सिंह ने बयान में बताई सच्चाई?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रेयस अय्यर 97 के स्कोर पर नाबाद रह गए. इसके बाद से चारों ओर उनके साथी बल्लेबाज शशांक सिंह की ही बात हो रही है, जिनके आखिरी ओवर में 6 गेंदों को खेलने के चलते ही अय्यर की सेंचुरी पूरी नहीं हो पाई. अपनी तूफानी पारी के बाद शशांक सिंह ने उस वजह के बारे में बताया, जिसके चलते उन्होंने आखिरी ओवर की सारी की सारी गेंदें खेलीं और उनके कप्तान का शतक पूरा नहीं हो पाया.
शशांक सिंह ने कहा, 'यह एक बहुत अच्छी कैमियो पारी थी. जिस तरह से श्रेयस बैटिंग कर रहे थे, उसे डगआउट में बैठकर देखने में कापी मजा आ रहा था. जब मैं बैटिंग के लिए आया, तभी श्रेयस ने मुझसे कहा कि पहली बॉल से ही हिट करो. उन्होंने लास्ट ओवर शुरू होने से पहले भी ऐसा ही कहा. बस बॉल को देखना और उसे मारना.'
'मैं बाउंड्री पर बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहा था. जिस नंबर पर मैं उतरता हूं, उस नंबर पर खेलने के लिए टीम और मैनेजमेंट का सपोर्ट अहम हो जाता है. मैं अपने शॉट्स आजादी से खेलने की कोशिश करता हूं. मुझे लगता है कि मुझे पता है कि मुझे किन शॉट्स के साथ जाना है. कुछ ऐसे शॉट्स हैं, जो मुझे नहीं आते. इसलिए मैं अपनी ताकत का सपोर्ट करता हूं.'
क्यों शशांक सिंह को ठहराया जा रहा है दोषी?
IPL 2025 के 5वें मैच में शशांक सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की. 275 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शशांक ने 16 गेंद पर 44 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. सवाल उठता है कि इतनी अच्छी पारी खेलने के बाद भी सोशल मीडिया पर वह ट्रोल क्यों हो रहे हैं. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि 19वें में ही श्रेयस ने 97 का स्कोर बना लिया था.
मगर, फिर आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने सभी 6 की 6 गेंदें खेल लीं, जिसमें उन्होंने 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए. वहीं, दूसरी छोर पर खड़े अय्यर 97 के स्कोर पर नाबाद ही रह गए. इसी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स शशांक को ही अय्यर का शतक पूरा ना होने का दोषी मान रहे हैं. आपको बता दें, पंजाब ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में डक पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल, शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए अपने नाम
ये भी पढ़ें: GT vs PBKS: नॉट आउट थे ग्लेन मैक्सवेल, अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की गलती की वजह से जीरो पर हुए OUT