/newsnation/media/media_files/2025/03/25/TvENlKtpy0IDg8GYbBqH.jpeg)
GT vs PBKS: नॉट आउट थे ग्लेन मैक्सवेल, अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की गलती की वजह से जीरो पर हुए OUT (Social Media)
GT vs PBKS IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल की आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पंजाब किंग्स के लिए खेलने उतरे, लेकिन वो डक पर आउट हो गए. उन्हें साई किशोर ने पवेलियन भेजा, लेकिन मैक्सवेल DRS लेते तो आउट नहीं होते. उन्होंने दूसरी छोर पर खड़े कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से भी इसको लेकर चर्चा की थी, लेकिन फिर बिना रिव्यू लिए पवेलियन लौट गए.
ग्लेन मैक्सवेल थे नॉट आउट
इस मैच में अजमतुल्लाह ओमरज़ाई के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन पहली ही गेंद पर साई किशोर ने मैक्सवेल को LBW आउट किया. दरअसल इस गेंद को मैक्सवेल समझ नहीं पाए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी, जिसके बाद GT ने अपील की और फिर अंपायर ने आउट करार दिया. इसके बाद मैक्सवेल कप्तान श्रेयस अय्यर के पास जाकर पूछा और फिर रिव्यू ना लेने का फैसला किया. हालांकि बाद में स्क्रीन पर दिखा कि गेंद विकेट को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी. अगर मैक्सवेल DRS ले लेते तो वो आउट नहीं होते. इस ओवर में साई किशोर ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट चटकाए.
BALL WAS MISSING THE STUMPS, GLENN MAXWELL DIDN'T REVIEW. 🤯 pic.twitter.com/Qv4QDOOnrR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीरो पर आउट होने के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. ये 19वीं बार है जब मैक्सवेल आईपीएल में डक पर आउट हुए हैं. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, तो वहीं तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है. ये दोनों ही भारतीय क्रिकेटर आईपीएल में 18-18 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK से हार के बाद दूसरे मैच में बदलाव के साथ उतरेगी मुंबई इंडियंस, इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय