IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीता पहला मैच, घरेलू दर्शकों के सामने हारी शुभमन गिल की टीम

IPL 2025 में अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर विजयी शुरुआत की है. इस मैच में 244 के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT 232 के स्कोर तक ही पहुंच पाई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt vs pbks match result

gt vs pbks match result Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच में पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने एक कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को 243 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. जवाब में गुजरात की टीम 232 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 

Advertisment

232 रन से हारी गुजरात टाइटंस

पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. मगर, ये फैसला उन्हें भारी पड़ गया, क्योंकि पहले बैटिंग करने आई पंजाब ने उनके सामने 244 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की.

जहां, कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. दसरा विकेट साईं सुदर्शन के रूप में गिरा, जो 41 गेंद पर 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोस बटलर ने 33 गेंद पर 54 रन की अहम पारी खेली. फिर राहुल तेवतिया 6(2) रन पर आउट हुए. आखिर में शाहरुख खान 6 और अर्शद खान 1 पर नाबाद लौटे. इस तरह गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना पाई और 11 रन से मैच हार गई.

पंजाब किंग्स ने दिया था 244 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का स्कोर बनाया था. इस मैच में पंजाब की ओर से श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की कप्तानी पारी खेली. भले ही वह शतक पूरा ना कर पाए हो, लेकिन उनकी इस पारी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. कप्तान के अलावा ओपनिंग करने आए प्रियांस आर्या 47 रन पर आउट हुए. तो वहीं शशांक सिंह ने 16 गेंद पर 44 रन की कैमियो खेलकर टीम के स्कोर को 243 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल में कितनी बार डक पर आउट हुए हैं एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर का शतक पूरा ना होने की वजह नहीं हैं शशांक सिंह, खुद बताई पूरी बात

IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi ipl updates in hindi आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment