IPL 2025: श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बदौलत पंजाब किंग्स को मिली धमाकेदार जीत

IPL 2025: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का पहला मैच जीतने में सफल रही. टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. एक खिलाड़ी का योगदान सबसे अहम रहा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Not shreyas Iyer but this all rounder player helped Punjab Kings to win the first match of IPL 2025

IPL 2025: श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बदौलत पंजाब किंग्स को मिली धमाकेदार जीत Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बीते दिन पांचवा मुकाबला खेला गया. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के खिलाफ उतरी थीं. दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला था. पंजाब ने 11 रनों से बाजी मार ली. इस मैच में जमकर रन बरसे. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि इस टीम की जीत का असली हीरो कोई और खिलाड़ी रहा.

Advertisment

ये रहे पंजाब की जीत के हीरो

IPL 2025 में पंजाब किंग्स की पहली जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. शशांक सिंह का योगदान सबसे अहम था. ये ऑलराउंडर खिलाड़ी उस समय क्रीज पर उतरे जब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 162 रन था. वहीं 15.2 ओवरों का खेल हो चुका था. ऐसा लग रहा था कि पंजाब 200 तक ही पहुंच पाएगी. शशांक ने महज 16 बॉल पर 44 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 6 चौके व 2 छक्के शामिल रहे.

आखिरी ओवर में ठोके 23 रन

शशांक सिंह ने अपनी पारी के दौरान 275 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में 23 रन बटोरे. इसमें पांच चौके शामिल थे. उन्होंने 20वें ओवर की पहली, तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा. शशांक सिंह की आखिर में खेली गई धुआंधार पारी गुजरात टाइटंस की हार का सबसे बड़ा अंतर बना. 

ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्रियांश आर्या ने 23 बॉल पर 47 रन जड़े. गुजरात की ओर से साई किशोर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जवाब में शुभमन गिल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 232 रनों तक ही पहुंच सकी. टीम के लिए सबसे अधिक रन साई सुदर्शन (74) ने बनाए. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी, नहीं चलता एक का भी बल्ला तो बढ़ सकती थीं मुश्किलें

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीता पहला मैच, घरेलू दर्शकों के सामने हारी शुभमन गिल की टीम

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल में कितनी बार डक पर आउट हुए हैं एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 97 रन पर नाबाद खेल रहे थे श्रेयस अय्यर, फिर शशांक सिंह से ऐसा क्या कहा कि पूरा ही नहीं हो पाया शतक

IPL 2025 shreyas-iyer punjab-kings Shashank Singh GT vs PBKS
      
Advertisment