/newsnation/media/media_files/2025/03/25/HoKzCHdVbHh6BgFzMSWP.jpg)
IPL 2025: 97 रन पर नाबाद खेल रहे थे श्रेयस अय्यर, फिर शशांक सिंह से ऐसा क्या कहा कि पूरा ही नहीं हो पाया शतक (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी पहली आईपीएल शतक पूरा करने से रह गए. दरअसल वो 97 रन बनाकर नाबाद लौटे, क्योंकि आखिरी के ओवर में उन्हें बल्लेबाजी करने का ही मौका नहीं मिला. शशांक सिंह सभी 6 गेंद खेल गए थे. वहीं श्रेयस अय्यर के शतक पूरा नहीं होने पर शशांक सिंह ने रिएक्शन दिया.
श्रेयस अय्यर के शतक पूरा नहीं होने पर शशांक सिंह ने कही ये बात
शशांक सिंह ने कहा, "श्रेयस अय्यर ने मुझे पहली गेंद से ही कहा था कि 'मेरे शतक की तरफ मत देखो'. बस अपने शॉट खेलो, मैं खुश हूं." गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर तक श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन फिर 20वां ओवर GT के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लेकर आए.
पंजाब किंग्स की इस आखिरी ओवर की सभी 6 गेंद शशांक सिंह ने खेली. इस ओवर में शशांक सिंह ने कुल 4 चौके लगाए लगाए. इसके अलावा 2 रन दौड़ के लिए. जबकि एक रन वाइड से आया. अय्यर को आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला. ऐसे में श्रेयस का शतक पूरा नहीं हुआ. सिराज के इस ओवर से कुल 23 रन आए. श्रेयस अय्यर 42 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए.
शशांक सिंह ने भी खेली 44 रनों की पारी
वहीं इस मैच में शशांक सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की. 275 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शशांक ने 16 गेंद पर 44 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. बता दें कि पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ में रिटेन किया था.
Shashank Singh said, "Shreyas Iyer told me from ball 1 that 'don't look at my hundred'. Just play your shots, I'm happy". pic.twitter.com/uPK2H1Qhxg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: नॉट आउट थे ग्लेन मैक्सवेल, अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की गलती की वजह से जीरो पर हुए OUT
यह भी पढ़ें: IPL 2025: टीम इंडिया की टी20 टीम में क्यों होनी चाहिए आशुतोष शर्मा की एंट्री? ये हैं 3 अहम वजहें