IPL 2025: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी, नहीं चलता एक का भी बल्ला तो बढ़ सकती थीं मुश्किलें

IPL 2025 में PBKS ने विजयी शुरुआत की है. आइए इस आर्टिकल में आपको 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने PBKS को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 players are lead hero of punjab kings first win in IPL 2025 against gujarat titans

3 players are lead hero of punjab kings first win in IPL 2025 against gujarat titans Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कमाल का खेल दिखाया. इस मैच में भले ही टॉस पंजाब के पक्ष में ना रहा हो, लेकिन उसके बाद तो इस टीम ने गुजरात को मैच में टिकने ही नहीं दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 243 रन लगाए और फिर गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रहे.

Advertisment

इस तरह पंजाब ने 11 रन से मैच को अपने नाम कर लिया. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अगर तूफानी बल्लेबाजी न की होती, तो पंजाब के लिए जीत मुश्किल हो जाती, क्योंकि GT ने भी 232 रन का स्कोर बना लिया था और वह जीत से 12 रन ही दूर रह गई थी.

प्रियांश आर्या की तूफानी शुरुआत

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाज की. उन्होंने 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौकों और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाने में कामयाब रहे. भले ही प्रियांश अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक से चूक गए हो, लेकिन वह अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में सफल रहे.

श्रेयस अय्यर के नाबाद 97 रन

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने कमाल की 97 रन की पारी खेली. भले ही उनका शतक पूरा ना हुआ हो, लेकिन उनकी टीम को जीत मिली, जो काफी आगे काफी अहम साबित हो सकती है. अय्यर ने अपनी पारी में 42 गेंदों पर 97 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 230 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के लगाए.

शशांक सिंह की कैमियो इनिंग

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने आज काफी दम दिखाया.मगर, आखिर में 16 गेंदों पर शशांक सिंह ने 44 रन की कैमियो पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. शशांक ने अपनी इस पारी से साबित कर दिया कि पंजाब ने उन्हें रिटेन करके बिल्कुल सही फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर का शतक पूरा ना होने की वजह नहीं हैं शशांक सिंह, खुद बताई पूरी बात

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में डक पर आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल, शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए अपने नाम

IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi ipl updates in hindi आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment