IPL 2025: पिछले सीजन में आठवें पायदान पर रहने वाली गुजरात का आईपीएल 2025 में आगाज अच्छा नहीं रहा. मंगलवार 25 मार्च को वह अपने घर में पंजाब किंग्स से भिड़ी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को 11 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा. कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म इस खेमे के अंदर चिंता पैदा करेगी. उनके लिए सबसे सकारात्मक पहलू साई किशोर की गेंदबाजी रहा.
GT के खिलाड़ी ने जीता सबका दिल
साई किशोर के लिए IPL 2025 का पहला मैच अच्छा गुजरा. भले ही उनकी टीम हार गई, मगर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर ने 4 ओवर गेंदबाजी की. इसमें उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. पंजाब किंग्स के अजमतुल्लाह ओमरजाई, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉइनिस जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के विकेट इनमें शामिल हैं.
बेहद किफायती गेंदबाजी की
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच में जमकर रन बरसे. पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 243 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. मोहम्मद सिराज, कगिसो रबादा व राशिद खान के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों ने ढेरों रन बनाए. वहीं साई किशोर ने केवल 7.50 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से रन खर्चे. 11वें ओवर में इस स्पिनर ने महज एक रन दिए.
एक ओवर में दो धुरंधरों का शिकार
गुजरात टाइटंस की तरफ से साई किशोर इकलौते बॉलर रहे, जिनके खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों को परेशानी हुई. 28 वर्षीय स्पिनर ने एक ही ओवर में दो धुरंधरों का शिकार किया. उनके पास हैट्रिक विकेट लेने का भी मौका आया. 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर अजमतुल्लाह ओमरजाई उनके पहले शिकार बने. दाएं हाथ के बैटर ने मिडविकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया.
गेंद ने ज्यादा दूरी तय नहीं की और डीप मिडविकेट पर खड़े अरशद खान ने उनका कैच लपक लिया. अगली ही बॉल पर नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी एलबीडब्ल्यू हो गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: न कोई रन बनाया, न ही कोई विकेट चटकाए, फिर भी कैसे पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो बना ये खिलाड़ी?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बदौलत पंजाब किंग्स को मिली धमाकेदार जीत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी, नहीं चलता एक का भी बल्ला तो बढ़ सकती थीं मुश्किलें
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीता पहला मैच, घरेलू दर्शकों के सामने हारी शुभमन गिल की टीम