IPL 2025: जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स देख रही थी 'खिताब' जीतने का सपना, लगातार तीसरे मैच में हुआ फ्लॉप, RR की बढ़ी टेंशन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जिस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अहम माना जा रहा था. वो लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहा है. इससे टीम की टेंशन बढ़ गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal failure in third consecutive inning increases Rajasthan Royals tension in IPL 2025

IPL 2025: जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स देख रही थी 'खिताब' जीतने का सपना, लगातार तीसरे मैच में हुआ फ्लॉप, RR की बढ़ी टेंशन (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स मुश्किल से गुजर रही है. सबसे पहली समस्या तो संजू सैमसन को लेकर है. अंगूठे में हुई इंजरी की वजह से वे शुरुआती 3 मैचों में बतौर बल्लेबाज ही खेले. उनकी जगह कप्तानी रियान पराग के हाथ में थी. हालांकि कप्तान संजू सैमसन की कमी आरआर ने महसूस की. लेकिन इससे भी बड़ी समस्या उस खिलाड़ी की असफलता है जिसके भरोसे आरआर खिताब जीतने का सपना देख रही थी. 

Advertisment

लगातार 3 मैच में फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. वे पारी की शुरुआत करते हैं और उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में शानदार रहा था. जोस बटलर के टीम से निकलने के बाद उनकी भूमिका बढ़ गई थी लेकिन जायसवाल लगातार 3 मैच में फ्लॉप रहे हैं. वे आते ही गेंदबाज पर अटैक करने की कोशिश करते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं.

बनाए सिर्फ इतने रन

यशस्वी जायसवाल टी 20 फॉर्मेट में भी बड़ी और तेज पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आईपीएल 2025 की शुरुआती 3 मैचों में 1, 29, 4 रन बना सके. उनकी असफलता टीम की शुरुआत खराब कर रही है और बाकी बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव डाल रही है.   

बढ़ गई है RR की टेंशन

यशस्वी जायसवाल की लगातार असफलता ने आरआर की चिंता बढ़ा दी ह. अगर उनके फॉर्म में सुधार नहीं होता है और असफलता का दौर यूंही चलता रहता है तो फिर टीम के लिए आने वाले मैच भी मुश्किल वाले होंगे और प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार 2 मैचों में खराब प्रदर्शन की मिली सजा, CSK ने प्लेइंग XI से काटा इस खिलाड़ी का पत्ता, T20I में लगा चुका है शतक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'इसलिए वो मेरे सामने स्ट्राइक पर नहीं आता', DC vs SRH में 5 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क ने किस पर कसा तंज?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: एक मैच में 5 विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क, इस खिलाड़ी ने पहली बार किया था ये करिश्मा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: SRH ने जिस पर हेड और अभिषेक से अधिक भरोसा किया, खर्च किए 9 करोड़ ज्यादा, उसने शुरुआती 3 मैचों में किया निराश

rr IPL 2025 rajasthan-royals Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment