/newsnation/media/media_files/2025/03/30/PjnQ2ammmTrwdRtfgFSt.jpg)
IPL 2025: लगातार 2 मैचों में खराब प्रदर्शन की मिली सजा, CSK ने प्लेइंग XI से काटा इस खिलाड़ी का पत्ता (Image-X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने शुरुआती 2 मैचों में सीएसके ने 1 जीत हासिल की थी जबकि 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. टीम का तीसरा मैच आरआर (RR vs CSK IPL 2025) के खिलाफ गुवाहाटी में था. इस मैच सीएसके प्लेइंग XI में बदलाव के साथ उतरी. टीम ने उस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया जो पिछले 2 मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहा था.
इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
सीएसके ने आरआर के खिलाफ मैच में अपने प्लेइंग XI में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को जगह नहीं दी. दीपक मुंबई और आरसीबी के खिलाफ हुए पहले 2 मैचों में बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. मुंबई के खिलाफ उन्होने 3 रन जबकि आरसीबी के खिलाफ 4 रन बनाए थे. आरसीबी के खिलाफ उनकी फिल्डिंग भी खराब रही थी. इसी वजह से सीएसके ने तीसरे मैच से बाहर कर दिया. उनकी जगह विजय शंकर को टीम में जगह दी गई.
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे
दीपक हुड्डा एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं लेकिन लंबे समय से वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. टीम इंडिया में तो वो अपनी जगह गंवा ही चुके हैं आईपीएल में भी उनका करियर स्थिर नहीं है. दीपक 2022 से एलएसजी का हिस्सा थे. 2022 में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और 15 मैच में 451 रन उन्होंने बनाए थे लेकिन 2023 में 12 मैच में 84 और 2024 में 11 मैच में 145 रन उनके बल्ले से निकले. इस वजह से टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. सीएसके ने ऑक्शन में उनपर भरोसा जताया लेकिन वे उस पर अबतक खड़े नहीं उतरे हैं.
T20 में लगा चुके हैं शतक
दीपक हुड्डा भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी 20 में शतक है. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था. हुड्डा ने भारत के लिए 21 टी 20 मैचों में 1 शतक सहित 368 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 वनडे और 5 T20I मैच, शेड्यूल हुआ जारी