/newsnation/media/media_files/2025/03/30/ovcemztjTRI5kHqQsRiD.jpg)
team india tour of australia in october AUS vs IND full schedule Photograph: (social media)
AUS vs IND: आईपीएल 2025 के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है. टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां, दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट मैच नहीं बल्कि 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पूरा शेड्यूल जारी हो गया है. तो आइए आपको बताते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले कब शुरू होंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी वाइट बॉल सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने वाला है.
पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था. मगर, अब लिमिटेड ओवर सीरीज के शेड्यूल को देखकर यकीनन फैंस खुश हो जाएंगे, क्योंकि रोहित और विराट वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आने वाले हैं. आपको बता दें, ये दोनों ही दिग्गज T20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. फिर 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर कैनबरा में खेले जाने वाले मैच के साथ होगी. 31 अक्टूबर को मेलबर्न, 2 नवंबर को होबार्ट, 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और 8 नवंबर को ब्रिसबेन में मैच खेला जाएगा.
11 cities. 26 matches. Three visiting nations up for the challenge.
— Cricket Australia (@CricketAus) March 30, 2025
Cricket is everywhere this summer. And you need to see it! pic.twitter.com/FZOm1PGj0X
ऐसा रहने वाला है भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शेड्यूल
19 अक्टूबर- पहला मैच, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा मैच, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा मैच, सिडनी
T20 सीरीज
29 अक्टूबर- पहला मैच, कैनबरा
31 अक्टूबर- दूसरा मैच, मेलबर्न
2 नवंबर- तीसरा मैच, होबार्ट
6 नवंबर- चौथा मैच, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर- पांचवां मैच, ब्रिसबेन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के नियमों के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रहे हैं हार्दिक, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कर दी बड़ी गलती
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ फोटो खिंचवाने वाले वंश बेदी? ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये