IPL 2025: आईपीएल के नियमों के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रहे हैं हार्दिक, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कर दी बड़ी गलती

IPL 2025: हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. पिछले दिनों ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच खेलने उतरे. इस मैच में उनसे बड़ी गलती हो गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Hardik Pandya is repeatedly messing with the IPL rules as mi captain is in trouble again

IPL 2025: आईपीएल के नियमों के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रहे हैं हार्दिक, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कर दी बड़ी गलती Photograph: (X)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस 18वें संस्करण में अपनी पहली जीत तलाश रही है. पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद उनके हौसले पस्त हो गए हैं. कैप्टन हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम की हार नहीं टाल सके. कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी भी बेहद साधारण रही. इतना ही नहीं, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के नियमों का भी उल्लंघन किया. जिसके लिए उनपर जुर्माना लगाया गया है.

Advertisment

हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के साथ मैच में हार्दिक पांड्या धीमी ओवर गति के तहत नप गए. उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियंस निर्धारित समय में अपने पूरे ओवर नहीं कर पाई. हार्दिक आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत न्यूनतम ओवर-रेट उल्लंघन मामले में पाए गए हैं. उनपर आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

झेल चुके हैं एक मैच का बैन

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इससे पहले एक मैच का बैन झेल चुके हैं. पिछले सीजन में वह तीन बार स्लो ओवर-रेट के नियमों के उल्लंघन में पाए गए थे। पुराने नियमों के तहत उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा. 2024 आईपीएल में मुंबई के आखिरी मैच में इस खिलाड़ी ने तीसरी बार ये किया था। इसके बाद नियमानुसार आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला खेलने से पांड्या प्रतिबंधित थे. यही वजह है कि MI के कैप्टन सीएसके के खिलाफ मैच में बाहर बैठे थे.

पुराने नियमों में हुआ बदलाव

आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने 18वें सीजन को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया. उन्होंने स्लो ओवर-रेट के तहत खिलाड़ियों पर लगाए जाने वाले बैन को हटा दिया. पुराने नियमों के मुताबिक अगर कोई कैप्टन तीन बार धीमी ओवर गति में पाया जाता है, तो उसपर एक मैच का बैन लगेगा. हालांकि अब ऐसा नहीं है. नए नियमों के मुताबिक किसी भी प्लेयर पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. 

अब खिलाड़ियों के खाते में डीमेरिट प्वॉइंट जोड़े जाएंगे. अगर कोई खिलाड़ी चार बार स्लो ओवर-रेट नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसपर मैच फीस का 25 से लेकर 75 प्रतिशत तक जुर्माना लगेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दो हार के बाद मुश्किल में मुंबई इंडियंस, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 12 में से जीतने होंगे इतने मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ फोटो खिंचवाने वाले वंश बेदी? ऑक्शन में मिले थे 55 लाख रुपये

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले थे विग्नेश पुथुर, मुंबई इंडियंस से हो गई बड़ी भूल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 गेंदों पर गिरे तीन विकेट, फिर भी नहीं हुई बॉलर की हैट्रिक, GT vs MI मैच में हुआ ये कारनामा

IPL 2025 ipl hardik pandya mumbai-indians mi Hardik GT vs MI
      
Advertisment