IPL 2025: 3 गेंदों पर गिरे तीन विकेट, फिर भी नहीं हुई बॉलर की हैट्रिक, GT vs MI मैच में हुआ ये कारनामा

IPL 2025: बीते 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. गुजरात की पारी के दौरान तीन गेंदों पर 3 विकेट गिरने के बावजूद बॉलर की हैट्रिक नहीं हुई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Three wickets fell in 3 balls still bowler did not register a hat-trick during gt vs mi clash

IPL 2025: 3 गेंदों पर गिरे तीन विकेट, फिर भी नहीं हुई बॉलर की हैट्रिक, GT vs MI मैच में ये कारनामा Photograph: (X)

IPL 2025: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. आखिर में गुजरात जीत दर्ज करने में सफल रही. शुभमन गिल की कप्तानी में उनकी ये लगातार दूसरी जीत है. वहीं MI की ये लगातार दूसरी हार है. इस मैच में एक अनोखा वाकया हुआ. गुजरात जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब तीन गेंदों पर तीन विकेट गिरे. इसके बावजूद किसी बॉलर के नाम हैट्रिक दर्ज नहीं हुई. 

Advertisment

तीन गेंदों पर 3 विकेट

IPL 2025 के तहत बीते दिन गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच खेला गया. 17.5 ओवर में गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 179 रन था. ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की आखिरी गेंद पर साई सुदर्शन आउट हुए. बाएं हाथ के पेसर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. 18वें ओवर में मुंबई इंडियंस की ओर से दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए. क्रीज पर शेरफैन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया मौजूद थे. 

ओवर की पहली गेंद पर तेवतिया रन आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने डायरेक्ट हिट पर उनकी पारी का अंत किया. अगली बॉल पर रदरफोर्ड मिचेल सैंटनर को कैच थमाकर चलते बने. GT ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट गंवा दिए. वहीं मुंबई के लिए ये टीम हैट्रिक बनी. 

GT की शानदार जीत

गुजरात टाइटंस ने 29 मार्च को खेले गए मैच में जीत दर्ज की. यह टीम अपने घर में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराने में कामयाब रही. पहले खेलकर गुजरात 196 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह मुंबई को 160 पर रोकने में कामयाब हुई. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

ये खिलाड़ी चमके

GT vs MI मैच में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 41 बॉल पर 63 रन ठोके. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. MI के लिएर सूर्यकुमार यादव ने 28 बॉल पर 48 रनों की धुआंधार पारी खेली. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दो हार के बाद मुश्किल में मुंबई इंडियंस, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 12 में से जीतने होंगे इतने मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR vs CSK मैच के लिए बनाना चाहते हैं फैंटसी टीम, तो इन्हें बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

ये भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs SRH: विशाखापट्टनम की पिच पर किसे मिलने वाली है मदद? हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC vs SRH मैच में इन्हें बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन

Gujarat Titans deepak-chahar mumbai-indians GT vs MI ipl IPL 2025
      
Advertisment