New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/29/N0psTS9VHlbCQOFrR8am.jpg)
dc vs srh pitch report visakhapatnam pitch behavior for match number 10 in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025 DC vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला विशाखापट्टनम के सेकेंड होम विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि विशाखापट्टनम की पिच पर किसे मदद मिलेगी और कितना बड़ा स्कोर, बोर्ड पर लग सकता है.
Advertisment
विशाखापट्टनम पिच रिपोर्ट?
दिल्ली कैपिटल्स अपना दूसरा मुकाबला सेकेंड होम विशाखापट्टनम में खेलने वाली है. ये मुकाबला पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा. ऐसे में फैंस जानना चाहेंगे कि विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में बल्लेबाजों को मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों का फायदा होता है?
दरअसल, इस मैदान का विकेट काली मिट्टी से बना है, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है. यहां स्पिनर्स बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में विकेट से मदद मिलने की उम्मीद रहेगी. यहां बल्लेबाजों को भी पिच से मदद मिलती है, इसलिए बोर्ड पर बड़ा स्कोर लग सकता है.
हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला
विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में इस सीजन का चौथा मुकाबला खेला गया था. जहां, पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 209 रन बनाए थे, जिसे चेजिंग टीम ने हासिल कर लिया था. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इन दोनों ही टीमों के पास पावर हिटर्स मौजूद हैं, खासतौर पर SRH के पास तो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें अगर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो वह 250 से अधिक रन बोर्ड पर लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रवींद्र जडेजा का अनोखा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
इंडियन प्रीमियर लीग 2025
इंडियन प्रीमियर लीग
आईपीएल 2025
आईपीएल
ipl updates in hindi
ipl-news-in-hindi
Indian Premier League 2025
indian premier league
ipl
IPL 2025