IPL 2025: रवींद्र जडेजा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या आईपीएल में सीएसके के लिए उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है. सीएसके की कई यादगार जीत में उनकी अहम भूमिका रही है जिसमें 2023 का खिताब सबसे अहम है. 28 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेले गए होम ग्राउंड में रवींद्र जडेजा ने आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
पहले खिलाड़ी बने जडेजा
रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक अनूठी उपलब्धि अपने नाम की. वे आईपीएल के इतिहास में 3000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा को 3000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 24 रन की जरुरत थी. वे छक्के के साथ इस आंकड़े तक पहुंचे. पारी में उन्होंने 25 रन बनाए. उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. ये जडेजा की ऑलराउंड क्षमता को दिखाता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वे साबित कर चुके हैं.
जडेजा का करियर
जडेजा 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक खेले 242 मैचों में 3001 रन और 160 विकेट वे ले चुके हैं. वे इस लीग में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं गेंदबाजी में 16 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ स्कोर है.
CSK vs RCB: ऐसा रहा मैच
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने फिल सॉल्ट के 32, देवदत्त पड्डिकल के 27, रजत पाटीदार के 51 और टिम डेविड के 8 22 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए. सीएसके के लिए नूर अहमद ने 3 और पाथिराना ने 2 विकेट लिए. सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. जडेजा ने 25, शिवम दुबे ने 19 वहीं धोनी ने 16 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3, यश दयाल और लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट लिए. 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI को बदलनी पड़ी KKR vs LSG मैच की तारीख, इस वजह से लिया गया है ये फैसला
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए CSK के ये 2 बल्लेबाज, अगले मैच में टीम दिखा सकती है बाहर का रास्ता
ये भी पढे़ं:- IPL 2025: गुजरात टाइटंस जिसे रिलीज कर पछता रही, वो बन गया है CSK की ताकत, हर मैच में विपक्षी टीमों के लिए बन रहा चुनौती
ये भी पढे़ं:- CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल