New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/28/cyDsxzrDwbamNPoLegKh.jpg)
CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल (Image-X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल (Image-X)
Virat Kohli trolled for his slow inning in CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का 8वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जब भी ये दोनों टीमें भिड़ती हैं तो क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलता है. 28 मार्च को भी ऐसा ही नजारा था लेकिन विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है.
सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. आरसीबी के लिए विराट कोहली फिल सॉल्ट के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे. सॉल्ट तो 16 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट ने अपने 31 रन के लिए 30 गेंदे खेली. इसके लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अमूमन विराट या किसी भी बल्लेबाज से आईपीएल में इतनी धीमी पारी की उम्मीद नहीं की जाती.
विराट कोहली को धीमी पारी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है. उनके आउट होने को यूजर्स सोशल मीडिया पर सीएसके का नुकसान बता रहे थे. कई यूजर्स का आरोप था कि औरेंज कैप हासिल करने के लिए खेलने का आरोप लगाते दिखे. कई ने लिखा कि वे टी 20 में टेस्ट खेल रहे हैं.
Big loss for CSK, Kohli got out..!! pic.twitter.com/Dnl237hoy3
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 28, 2025
Mouth watering Test20 knock from King Kohli at Chepauk- 31(30)🔥🔥 pic.twitter.com/Veku6cmRIi
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 28, 2025
Climate Activist Greta Thunberg honors Virat Kohli for his environment friendly knock of 31(30)👏 pic.twitter.com/XJisXz1ZSN
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 28, 2025
Thank You Kohli for 31(30) 😭🙏 pic.twitter.com/3cHfGaJmDz
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) March 28, 2025
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने फिल सॉल्ट के 16 गेंद में 32, देवदत्त पड्डिकल के 14 गेंद में 27, कप्तान रजत पाटीदार के 32 गेंद में 51 और टिम डेविड के 8 गेंद में 22 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए. सीएसके के लिए नूर अहमद ने 3 और पाथिराना ने 2 विकेट लिए.