CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

CSK vs RCB: सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इसमें विराट कोहली ने धीमी बल्लेबाजी की जिसके लिए उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 Virat Kohli trolled for his slow inning on social media CSK vs RCB IPL 2025

CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल (Image-X)

Virat Kohli trolled for his slow inning in CSK vs RCB: आईपीएल 2025 का 8वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जब भी ये दोनों टीमें भिड़ती हैं तो क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलता है. 28 मार्च को भी ऐसा ही नजारा था लेकिन विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है.

Advertisment

धीमी बल्लेबाजी के लिए विराट की आलोचना

सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. आरसीबी के लिए विराट कोहली फिल सॉल्ट के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे.  सॉल्ट तो 16 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट ने अपने 31 रन के लिए 30 गेंदे खेली. इसके लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अमूमन विराट या किसी भी बल्लेबाज से आईपीएल में इतनी धीमी पारी की उम्मीद नहीं की जाती.

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल 

विराट कोहली को धीमी पारी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है. उनके आउट होने को यूजर्स सोशल मीडिया पर सीएसके का नुकसान बता रहे थे. कई यूजर्स का आरोप था कि औरेंज कैप हासिल करने के लिए खेलने का आरोप लगाते दिखे. कई ने लिखा कि वे टी 20 में टेस्ट खेल रहे हैं. 

 

RCB ने CSK को दिया है 197 का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने फिल सॉल्ट के 16 गेंद में 32, देवदत्त पड्डिकल के 14 गेंद में 27, कप्तान रजत पाटीदार के 32 गेंद में 51 और टिम डेविड के 8 गेंद में 22 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए. सीएसके के लिए नूर अहमद ने 3 और पाथिराना ने 2 विकेट लिए.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहले सूर्यकुमार यादव अब फिल्ट सॉल्ट, CSK vs RCB मैच में 43 साल के MS Dhoni ने स्टंपिंग से फिर जीता दिल, देखें वीडियो

csk csk-vs-rcb IPL 2025 rcb Virat Kohli ipl-news-in-hindi
      
Advertisment