IPL 2025: पहले सूर्यकुमार यादव अब फिल्ट सॉल्ट, CSK vs RCB मैच में 43 साल के MS Dhoni ने स्टंपिंग से फिर जीता दिल, देखें वीडियो

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे एमएस धोनी 43 साल के हो चुके हैं लेकिन विकेट के पीछे जो उनकी स्पीड रही है उससे अब भी वे फैंस और विपक्षी टीमों को परेशान कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
first Suryakumar Yadav now Phil Salt MS Dhoni Surprised again with electrifying stump during CSK vs RCB IPL 2025 watch video

IPL 2025: पहले सूर्यकुमार यादव अब फिल्ट सॉल्ट, CSK vs RCB मैच में 43 साल के MS Dhoni ने स्टंपिंग से फिर जीता दिल, देखें वीडियो (Image-X)

CSK vs RCB, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एमएस धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रुप में हिस्सा ले रहे हैं. धोनी 43 साल के हो चुके हैं लेकिन उनके खेल पर कभी भी उनकी उम्र का प्रभाव नहीं दिखता. 43 की उम्र में भी उनकी विकेटकीपिंग ऐसी है कि 25 साल का विकेटकीपर भी अपनी उम्र पर शक करने लगे. सीएसके के सीजन के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की स्टंपिंग से उन्होंने चर्चा बटोरी थी. आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने यही किया और फैंस को हैरान किया है.

Advertisment

फिल सॉल्ट को किया हैरान

पहले मैच में पलक झपकते ही सूर्यकुमार यादव की गिल्लियां उड़ाने वाले धोनी ने आरसीबी के खिलाफ सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को बिजली की गति स्टंपिंग करते हुए आउट किया और टीम को पहली सफलता दिलाई. साल्ट जबतक समझ पाते उनका विकेट गिर चुका था. धोनी की तेजी निश्चित रुप से हैरान करने वाली है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

खतरनाक हो रहे थे सॉल्ट

फिल सॉल्ट का विकेट लेकर धोनी ने सीएसके की परेशानी कम की और राहत दी. सॉल्ट तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे और खतरनाक होते जा रहे थे. सॉल्ट ने 16 गेंद में 1 छक्का और 5 चौके लगाते हुए 32 रन बनाए. 

आरसीबी के सामने है ये चुनौती

आरसीबी और सीएसके दोनों ने ही सीजन के अपने पहले मैच जीते हैं. सीएसके ने मुंबई तो आरसीबी ने केकेआर को हराया था. ये मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी की चुनौती ये है कि 2008 के बाद से वो सीएसके के खिलाफ चेपॉक में नहीं जीती है. 9 मैच में टीम ने 8 गंवाए हैं. ऐसे में आरसीबी के सामने चुनौती सीएसके को उसके घर में हराने की है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: हेड और पूरन ही नहीं बाएं हाथ के ये 3 विदेशी बल्लेबाज भी गेंदबाजों के लिए हैं सरदर्द, चौके-छक्के से ही करते हैं बात

ये भी पढ़ें-  GT vs MI: 2 भारतीय और एक विदेशी, मुंबई इंडियंस को IPL 2025 की पहली जीत दिला सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB के ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा, CSK के कोच फ्लेमिंग बोले-दोनों की विकेट ही दिला सकती है जीत

MS Dhoni csk-vs-rcb IPL 2025 Phil Salt SURYAKUMAR YADAV ipl-news-in-hindi
      
Advertisment