/newsnation/media/media_files/2025/03/28/vhe8JnHNTPdGYmwnWxd4.jpg)
IPL 2025: RCB के इन 2 खिलाड़ियों से डरे हुए हैं CSK के कोच फ्लेमिंग, कहा- दोनों की विकेट ही दिला सकती है जीत (Image-X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके और आरसीबी की जब भिड़ंत होती है. फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने मिलता है. दोनों मजबूत और लोकप्रिय टीमें हैं. ऐसे में इनके मैच का इंतजार फैंस को बेसब्री से होता है. हालांकि खिलाड़ियों के लिए माहौल तबतक चिंताजनक होता है जबतक परिणाम न आ जाए. सीएसके और आरसीबी के बीच इस सीजन का पहला मैच 28 मार्च को खेला जाना है और मैच से पहले सीएसके के कोच ने अहम बयान दिया है.
इन 2 खिलाड़ियों की विकेट अहम
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. फ्लेमिंग ने कहा, 'विराट कोहली आरसीबी का एक अहम हिस्सा हैं. टीम काफी मजबूत है. अगर हम कोहली के साथ ही पाटीदार का विकेट ले सकें तो ये हमारी टीम के लिए काफी मददगार होगा. वरना ये दोनों खिलाड़ी हमारे लिए खतरा बन सकते हैं.'
Stephen Fleming said, "Virat Kohli is a big part of RCB. They have strength in their team. If we keep Kohli and Rajat Patidar quiet, then it will help us". pic.twitter.com/YsaYUpLNPK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2025
फॉर्म में है दोनों खिलाड़ी
विराट कोहली और रजत पाटीदार दोनों ही फॉर्म में हैं. इसका उदाहरण केकेआर के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में भी उन्होंने दिया था. केकेआर के खिलाफ हुए मैच में विराट ने 36 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 59 रन बनाए थे जबकि रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर 34 रन बनाए थे. इसी फॉर्म को देख फ्लेमिंग की चिंता बढ़ी हुई है.
CSK का पलड़ा रहा है भारी
सीएसके का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है. 2008 के बाद आरसीबी कभी भी सीएसके को उसके होम ग्राउंड में नहीं हरा सकी है. ओवर ऑल आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 33 मैच खेले गए हैं. 21 मैच सीएसके तो 11 मैच आरसीबी जीती है. 28 मार्च को जीत किसकी होती है इस पर फैंस की नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- IPL Records: बतौर कप्तान इन खिलाड़ियों ने एक मैच में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, वीरेंद्र सहवाग भी लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ट्रेविस हेड या निकोलस पूरन, कौन है ज्यादा खतरनाक? आंकड़ों में ये धुरंधर आगे
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'वे चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं धोनी के फैंस हैं' अंबाती रायडू का हैरान कर देने वाला बयान आया सामने
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: इंजरी से वापस लौटे इन 3 खिलाड़ियों ने मचाई धूम, शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2025 में लगाए चार चांद