IPL Records: बतौर कप्तान इन खिलाड़ियों ने एक मैच में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, वीरेंद्र सहवाग भी लिस्ट में शामिल

IPL Records: आईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन कुछ पारियां इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. आइए जानें कि किस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

IPL Records: आईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन कुछ पारियां इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. आइए जानें कि किस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL Records These players have scored the most runs in a match as captain

IPL Records: बतौर कप्तान इन खिलाड़ियों ने एक मैच में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, वीरेंद्र सहवाग भी लिस्ट में शामिल Photograph: (Social Media)

IPL Records: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है. इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कई रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, लेकिन बतौर कप्तान सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इन 4 खिलाड़ियों के नाम है, आइए जानते हैं इनके नाम.

Advertisment

4. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी सूझबूझ भरी और तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 119 रन की पारी खेली थी. ये पारी 63 गेंदों में आई थी जिसमें संजू ने 12 चौके और 7 छक्के जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. हालांकि, उनकी यह शानदार पारी भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई थी.

3. वीरेंद्र सहवाग

दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी बतौर कप्तान एक ऐतिहासिक पारी खेली थी. 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों में 119 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए थे. सहवाग की इस पारी ने दिल्ली को 4 विकेट से जीत दिलाई थी और यह आईपीएल में बतौर कप्तान तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

2. डेविड वॉर्नर 

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला भी आईपीएल में खूब बोला है. 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 126 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. उन्होंने 59 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से यह स्कोर बनाया था. उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत हैदराबाद ने बड़ी जीत दर्ज की थी.

1. केएल राहुल 

आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. 2020 में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 132* रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्के लगाए थे. यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जो किसी कप्तान ने आईपीएल में बनाया है.

क्या कोई तोड़ पाएगा ये रिकॉर्ड?

आईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं. श्रेयस अय्यर ने इस बार 97 रन की पारी खेली, लेकिन वह इन दिग्गज कप्तानों के रिकॉर्ड से पीछे रह गए. अब देखने वाली बात होगी कि इस सीजन में कोई कप्तान इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाता है या नहीं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद टॉप 4 से बाहर हुई SRH, LSG की लंबी छलांग, SRH vs LSG मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाड़ियों के पास आई औरेंज और पर्पल कैप, SRH vs LSG मैच के बाद देखें टॉप 5 बल्लेबाजोंं और गेंदबाजों की लिस्ट

 

 

 

IPL 2025 ipl records
      
Advertisment