IPL 2025: हार के बाद टॉप 4 से बाहर हुई SRH, LSG की लंबी छलांग, SRH vs LSG मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 7वां मैच एसआरएच और एलएसजी के बीच हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में एलएसजी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 7वां मैच एसआरएच और एलएसजी के बीच हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में एलएसजी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH out of top 4 LSG reaches on 2nd look at point table of IPL 2025 after SRH vs LSG

IPL 2025: हार के बाद टॉप 4 से बाहर हुई SRH, LSG की लंबी छलांग, SRH vs LSG मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल (Image-X )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 7वां मैच एसआरएच और एलएसजी के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में एलएसजी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. लखनऊ की सीजन की ये पहली जीत थी वहीं एसआरएच की ये पहली हार थी. इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है. आईए देखते हैं कि कौन सी टीम किस स्थान पर है. 

SRH vs LSG मैच के बाद प्वाइंट टेबल का हाल

Advertisment

एसआरएच और एलएसजी मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ है. आरसीबी पहले स्थान पर है. वहीं जीत के साथ एलएसजी दूसरे स्थान पर आ गई है. पंजाब तीसरे, सीएसके चौथे, दिल्ली पांचवें, हार के बाद एसआरएच छठे, केकेआर सातवें, एमआई आठवें, जीटी नवें और आरआर दसवें स्थान पर है. आरआर ने अपने दोनों शुरुआती मैच गंवाए हैं. 

SRH vs LSG: किसके पास औरेंज और पर्पल कैप

एसआरएच और एलएसजी के बीच हुए मैच के बाद औरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर भी बदले हैं. 2 मैच में 145 रन बना चुके LSG के निकोलस पूरन के पास औरेंज कैप आ गई है. वहीं 2 मैच में 6 विकेट ले चुके LSG के शार्दुल ठाकुर के पास पर्पल कैप है. इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से ही एलएसजी ने एसआरएच को उसके घर में हराया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. 

SRH vs LSG: मैच पर नजर 

टॉस जीतकर एलएसजी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने 190 रन बनाए थे. लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे. 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी ने निकोलस पूरन के 26 गेंद पर 6 छक्के और 6 चौके की मदद से बनाए 70 और  मिशेल मार्श की 31 गेंदों पर खेली 52 रन की पारी के दम पर 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. शार्दुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

ये भी पढ़ें-IPL 2025 में रहा था अनसोल्ड, अब कप्तान बना इंग्लैंड का ये दिग्गज खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-IPL 2025: 'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', अनसोल्ड रहे Shardul Thakur ने इसे साबित किया, बने LSG के सबसे बड़े मैच विनर

ये भी पढ़ें-IPL 2025: 23 साल के खिलाड़ी ने 300 की स्ट्राइक रेट से SRH के लिए की बल्लेबाजी, LSG के खिलाफ लगाए इतने छक्के

ये भी पढ़ें-IPL 2025: SRH के इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 का बेस्ट मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज मानते हैं अंबाती रायडू, नाम सुनते ही कांपते हैं गेंदबाज

IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh indian premier league LSG SRH vs LSG
Advertisment