/newsnation/media/media_files/2025/03/27/8lSOtooGASHMwSAxMmUX.jpg)
SRH vs LSG: 23 साल के खिलाड़ी ने 300 की स्ट्राइक रेट से SRH के लिए की बल्लेबाजी (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए हैं. SRH के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. इसके बाद 23 साल के अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने 300 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सनसनी मचा दी. अनिकेत वर्मा ने 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद पर जड़ दिए 36 रन
LSG के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अनिकेत वर्मा छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने आते ही लखनऊ टीम के गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी. अनिकेत ने 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन फिर उन्हें दिग्वेश सिंह ने आउट किया. अनिकेत महज 13 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 लंबे-लंबे छक्के लगाए.
Straight from his textbook 💯
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 27, 2025
Nitish Kumar Reddy | #PlayWithFire | #SRHvLSG | #TATAIPL2025pic.twitter.com/GHblDSiH1L
Aniket Verma को SRH ने 30 लाख में खरीदा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा को 10 लाख में खरीदा था. अनिकेत मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और ऑलराउंडर की भी भूमिका निभाते हैं. आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया. हालांकि उस मैच में वो कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन LSG के खिलाफ मुकाबले में अनिकेत ने शानदार बल्लेबाजी की. इस सीजन 23 का ये युवा खिलाड़ी SRH के लिए अहम भूमिका निभा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में रहा था अनसोल्ड, अब कप्तान बना इंग्लैंड का ये दिग्गज खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: 23 साल के गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड, देखते ही रह गए SRH के सबसे बड़े बल्लेबाज, देखें वीडियो