/newsnation/media/media_files/2025/03/27/AthlnvSX8uu7ejFMUnJa.jpg)
SRH vs LSG: 23 साल के गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड, देखते ही रह गए SRH के सबसे बड़े बल्लेबाज (Social Media)
SRH vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले को काफी हद तक गेंदबाजों ने साबित भी किया. पहले शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट किया. इसके बाद 23 साल के LSG के गेंदबाज ने ट्रेविस हेड (Travis Head) को बोल्ड कर SRH की टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया.
प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड आउट
LSG के 23 साल के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े खिलाड़ी ट्रेविस हेड को बोल्ड आउट किया. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर प्रिंस यादव ने हेड को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. प्रिंस की इस गेंद से हेड को भी हैरानी हुई. हेड 28 गेंद पर 27 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. हेड एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका आईपीएल में विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है.
You miss, I hit 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Prince Yadav gets the huge wicket of Travis Head as his maiden #TATAIPL dismissal 👏
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEuZH1#SRHvLSG | @LucknowIPLpic.twitter.com/VT3yLLlN9J
प्रिंस का हिट सुपरहिट 💥 pic.twitter.com/usjOls3sJb
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 27, 2025
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में LSG ने प्रिंस को 30 लाख में खरीदा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने प्रिंस यादव को 30 लाख में खरीदा था. इसके बाद प्रिंस यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल में अपना डेब्यू किया. हालांकि DC के खिलाफ मैच में प्रिंस कोई विकेट नहीं लिए थे और 4 ओवर में 47 रन दिए थे. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में इस युवा गेंदबाज का LSG के लिए कैसा प्रदर्शन रहता है.