SRH vs LSG: 23 साल के गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड, देखते ही रह गए SRH के सबसे बड़े बल्लेबाज, देखें वीडियो

SRH vs LSG: IPL 2025 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) को लखनऊ सुपर जाइंट्स के 23 साल के गेंदबाज प्रिंस यादव ने बोल्ड आउट किया.

SRH vs LSG: IPL 2025 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) को लखनऊ सुपर जाइंट्स के 23 साल के गेंदबाज प्रिंस यादव ने बोल्ड आउट किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Prince Yadav

SRH vs LSG: 23 साल के गेंदबाज ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड, देखते ही रह गए SRH के सबसे बड़े बल्लेबाज (Social Media)

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले को काफी हद तक गेंदबाजों ने साबित भी किया. पहले शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट किया. इसके बाद 23 साल के LSG के गेंदबाज ने ट्रेविस हेड (Travis Head) को बोल्ड कर SRH की टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया.

Advertisment

प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड आउट

LSG के 23 साल के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े खिलाड़ी ट्रेविस हेड को बोल्ड आउट किया. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर प्रिंस यादव ने हेड को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. प्रिंस की इस गेंद से हेड को भी हैरानी हुई. हेड 28 गेंद पर 27 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. हेड एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका आईपीएल में विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में LSG ने प्रिंस को 30 लाख में खरीदा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने प्रिंस यादव को 30 लाख में खरीदा था. इसके बाद प्रिंस यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल में अपना डेब्यू किया. हालांकि DC के खिलाफ मैच में प्रिंस कोई विकेट नहीं लिए थे और 4 ओवर में 47 रन दिए थे. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में इस युवा गेंदबाज का LSG के लिए कैसा प्रदर्शन रहता है.

यह भी पढ़ें:  SRH vs LSG: इसे कहते हैं किस्मत पलटना, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने लगातार दूसरे मैच में एक ही ओवर में लिए 2 विकेट

यह भी पढ़ें:  CSK vs RCB: सीएसके के सामने आरसीबी का रिकॉर्ड है कमजोर, 2008 के बाद चेन्नई में कभी नहीं जीती बैंगलोर, देखें हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh sunrisers-hyderabad Travis Head SRH vs LSG Prince Yadav
      
Advertisment