/newsnation/media/media_files/2025/03/27/R2I4xgDjfSsNWNr5a93Z.jpg)
SRH vs LSG: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने लगातार दूसरे मैच में एक ही ओवर में लिए 2 विकेट (Social Media)
SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आनसोल्ड रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रिलीज किए जाने के बाद उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी ने भाव नहीं दिया था, लेकिन कहते हैं कि किस्मत कभी भी पलट सकती है. अब कुछ ऐसा ही शार्दुल ठाकुर के साथ हुआ है. आईपीएल 2025 का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में शार्दुल ने लगातार 2 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी शार्दुल ने ऐसा ही किया था.
शार्दुल ठाकुर ने लगातार 2 गेंद पर अभिषेक-ईशान को किया आउट
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH को तीसरे ही ओवर में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने लगातार 2 विकेट चटकाए. इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को आउट किया. अभिषेक 6 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे ही गेंद पर पहले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन (Ishan Kihan) को पवेलियन भेजा. ईशान गोल्डन डक का शिकार बने.
Buzzing with that start, @LucknowIPL fans? 🔥 😌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Shardul Thakur removes the dangerous duo of Abhishek Sharma and Ishan Kishan ☝☝
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @imShardpic.twitter.com/q5pqTEiskV
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी एक ओवर में चटकाए थे 2 विकेट
IPL 2025 के अपने पहले मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने यहीं कमाल किया था. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ने पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए थे. पहले उन्होंने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद अभिषेक पोरेल को चलता किया. अभिषेक खाता भी नहीं खोल सके. आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर LSG के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. वो गेंद से अलावा बल्ले से भी टीम में योगदान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: स्विमिंग पूल में किसे फेंक रहे हैं रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा? Video हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर राजस्थान रॉयल्स ने कर दी गलती, बन रहे लगातार हार की वजह